Hindi Newsराजस्थान न्यूज़more than one bigha land suddenly caved in and a big crater was formed in Bikaner district Last night

रात को लोग सोए तो सब ठीक था, सुबह नजारा देख सहमा पूरा गांव, मिला करीब 40 फीट गहरा गड्ढा

राजस्थान के बीकानेर के एक गांव में मंगलवार सुबह लोगों के लिए थोड़ी अलग रही। जब वे उठे तो उन्हें पता चला कि गांव के पास रात को अचानक एक गहरा गड्ढा हो गया है। ये गड्ढा करीब एक बीघा जमीन पर हुआ।

भाषा बीकानेरTue, 16 April 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में अचानक एक खेत में करीब एक बीघा जमीन अचानक धंस गई। इस दौरान करीब चालीस से पचास फीट तक का गहरा गड्ढा हो गया। सोमवार आधी रात हुई इस घटना के बारे में ग्रामीणों को मंगलवार सुबह पता चला। गड्ढे में कई पेड़ और सड़क का कुछ हिस्सा भी समा गया। सुबह उन्होंने इलाके का नजारा देखा तो वे हक्के-बक्के रह गए। जमीन किस वजह से धंसी है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। 

लोगों ने देखा तो कुछ समझ नहीं आया

जानकारी के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना लूणकरणसर तहसील के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड इलाके में हुई। मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने इसे देखा, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल दूसरे ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वे भी कुछ समझ नहीं पाए। इसी दौरान ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाके के उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। 

कुछ नहीं बता पाए ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम तक सब कुछ ठीक था, लेकिन रात को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंस गई। सूचना मिलने के बाद लूणकरणसर उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक वहां पहुंचे‌। वहां उन्होंने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन कोई भी इस बारे में कुछ नहीं बता पाया। बहरहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले को समझने का प्रयास कर रहा है।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

ऐसी ही एक घटना चार साल पहले भी बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सालासर गांव में भी हुई थी। तब 5 मई 2020 को एक किसान के खेत में जमीन अपने आप धंस गई थी। इस दौरान देखते ही देखते करीब 50 फीट तक का गहरा गड्ढा हो गया था। उस घटना के पीछे की वजह का पता भी नहीं चल सका था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें