Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Miscreants took away 100 kg of silver from a jewelry shop in Rajasthan Baran district

बारां में ज्वेलरी शॉप से 100 किलो चांदी ले गए बदमाश, CCTV में दिखे 8 हथियारबंद बदमाश

राजस्थान के बारां जिले में एस ज्वेलरी शॉप से 100 किलो चांदी लेकर बदमाश भाग गए। पुलिस ने पकड़ने के लिए नाकाबंदी ही है। लेकिन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दू है। बदमाशों ने डकैती डाल दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 12 Feb 2023 02:09 PM
share Share

राजस्थान के बारां जिले में एस ज्वेलरी शॉप से 100 किलो चांदी लेकर बदमाश भाग गए। पुलिस ने पकड़ने के लिए नाकाबंदी ही है। लेकिन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दू है। पुलिस के अनुसार हथियारों से लैस बदमाशों ने शटर तोड़कर की डकैती की। पुलिस के अनुसार जिले के छीपाबड़ौद में एक ज्वेलरी शॉप पर शनिवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। ये चोर एक करोड़ से अधिक के सोने व चांदी के गहने उड़ा ले गए। घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा और बाजारों की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, साइबर सेल के साथ ही एमओबी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। 

पुलिस कर रही तलाश

छीपाबड़ौद थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मुख्य बाजार में होली के खूंट के नजदीक गौतम कुमार गोयल की रामचंद्र गणेश लाल गोयल के नाम से ज्वेलरी शॉप है। जिसमें बड़ी मात्रा में चांदी और सोने की ज्वेलरी थे। शनिवार रात को चोरों ने शॉप की शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से करीब 100 किलो चांदी और सोना सहित अन्य जेवरात उड़ा ले गए. इनके संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। 

CCTV में दिखे 8 हथियारबंद चोर 

घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें वो मार्केट से निकलकर जाते देखा जा रहे हैं। फुटेज में करीब आठ चोर नजर आए। हालांकि, इनके साथ अन्य लोगों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है। वहीं, सीसीटीवी में चोर माल को लेकर पैदल जाते दिखाई दिए. जिनके पास धारदार हथियार भी था। दुकान में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर व्यापारी गौतम कुमार के भाई किशन गोयल की नींद खुल गई। इसके बाद जब उन्होंने दो से तीन चोरों को देखा तो उन्हें डांट कर भगाने की कोशिश की। लेकिन चोरों ने उन पर गुलेल से हमला किया। जिसके बाद वो अंदर चले गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आए और उन्होंने एक फायर भी किया। लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। किशन गोयल ने बताया कि उन्होंने अभी पूरी पड़ताल नहीं की है कि कितने की चोरी हुई है, लेकिन चोर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात ले गए हैं. साथ ही तिजोरी भी टूटा मिला है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें