Hindi Newsराजस्थान न्यूज़mai ji kar kya karungi whatsapp chat of girl who committed suicide in kota viral father alleged coaching institute

मैं जी कर क्या करूंगी, कोटा में सुसाइड करने वाली लड़की का चैट आया सामने; पिता का कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप

घटना के बाद कोटा पहुंचे छात्रा के पिता ने साफतौर पर कोचिंग संस्थान पर बेटी के ऊपर दवाब डालने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी पर कोचिंग के टीचर पढाई को लेकर दवाब बना रहे थे

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, कोटाTue, 26 Sep 2023 12:01 PM
share Share

शिक्षा की काशी कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में एक और छात्रा की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी कोचिंग छात्रा प्रियम सिंह द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद उसके परिजन कोटा पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं छात्रा के पिता ने बेटी की मौत के लिए कोचिंग संस्थान को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस से  कार्रवाई की मांग की है। जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि छात्रा, एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी और करीब डेढ साल पहले ही कोटा पढाई के लिए आई थी।

छात्रा की वाट्सअप चैट हुई वायरल

छात्रा के सुसाइड के बाद उसकी मौत एक पहेली बन गई है। इसी बीच छात्रा का एक वाट्सअप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उसने कथित तौर से प्यार में असफल होने की बात कही है साथ ही साथ मरने का भी जिक्र किया है। हालांकी, पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई चैट उपलब्ध नहीं है। लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एएसपी भगवत सिंह हिंगड का कहना है कि मामले में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। छात्रा के पिता ने जो रिपोर्ट दी है उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कोचिंग संस्थान पर दबाव बनाने का आरोप

वहीं बेटी की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोटा पहुंचे छात्रा के पिता ने साफतौर पर कोचिंग संस्थान पर बेटी के ऊपर दवाब डालने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी पर कोचिंग के टीचर पढाई को लेकर दवाब बना रहे थे और फेल होने की बात से डरा रहे थे। जिसकी वजह से बेटी प्रियम डिप्रेशन में आ गई और मौत को गले लगा लिया। सामने ये भी आ रहा है छात्रा के पिता को कोचिंग के खिलाफ न बोलने के लिए धमकाया भी जा रहा है। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को भी दे दी गई है।

25 छात्रों ने की आत्महत्या

शिक्षा नगरी कोटा छात्रों के भविष्य बनाने के लिए देश-विदेश में अपनी पहचान रखती है लेकिन बीते कुछ सालो से छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के बाद ये छवि धूमिल होती जा रही है। साल 2023 में जनवरी से अब तक 25 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। वहीं सितंबर माह में एक सप्ताह के अंदर दो छात्राओं ने सुसाइड ने कर लिया है। 

रिचा के सुसाइड को मंत्री धारीवाल ने बताया था प्रेम प्रसंग

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले झारखंड की रहने वाली रिचा ने कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा कोटा से नीट की तैयारी कर रही थी। जिसकी जांच पुलिस कर ही रही थी। उस वक्त कांग्रेस के बड़े नेता और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक भाषण में छात्रा के सुसाइड के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया था। हालांकि, छात्रा के पिता ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री से सबूत मांगे थे। इस मामले में छात्रा के पास मिली एक डायरी में उसने घर जाने और कोटा में मन नहीं लगने की बात कही थी।

रिपोर्ट : योगेन्द्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें