LPG Cylinder Price : राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा, ये हैं नई रेट
राजस्थान में लोगों को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 23.50 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है।
राजस्थान में लोगों को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 23.50 रूपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के विभिन्न शहरों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ है। राजस्थान के प्रमुख शहरों में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। जयपुर में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1818 रूपए का मिलेगा। वहीं जोधपुर में 1830 , उदयपुर में 1894.50, कोटा में 1860 , बीकानेर में 1852 . 50 , श्रीगंगानगर में 1883 में मिलेगा। राजस्थान में सबसे ज्यादा कीमत का कमर्शियल गैस सिलेंडर प्रतापगढ़ शहर में 1933 का मिलेगा
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फरवरी के महीने में भी घरेलू सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसमें बीते वर्ष 30 अगस्त को अंतिम बार बदलाव हुआ था। इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव स्थिर बने हुए हैं। अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर जयपुर में 906. 50 रुपये में मिल रहा है।