Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kirodi lal meena resignation bjp call him delhi cm cm bhajan lal sharma rejected resignation

CM ने नामंजूर किया, आलाकमान ने दिल्ली बुलाया; इस्तीफे पर अड़े किरोड़ी लाल मीणा

Kirodi Lal Meena: मीणा ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि इसका ऐलान उन्होंने आज, लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक महीने बाद, किया है।

Devesh Mishra एएनआई, जयपुरThu, 4 July 2024 09:43 AM
share Share

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे ने खलबली मचा दी है। इस खबर के सामने आने के मीणा ने बताया कि उन्हें किसी से भी नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। इसे लेकर उन्हें कल (5 जून) दिल्ली बुलाया गया है। वहां भाजपा नेतृत्व के साथ उनकी बैठक होगी। मीणा ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि इसका ऐलान उन्होंने आज, लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक महीने बाद, किया है।

सीएम ने ठुकरा दिया था इस्तीफा
राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'जहां मैं सालों से काम कर रहा हूं, चाहे आंधी, तूफान, बरसात, लाठी, जेल, कुछ भी हो, उसके बावजूद भी मैं अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में पार्टी को जीता नहीं सका। चुनाव के दौरान मैंने घोषणा कर दी थी। उस वादे को मैंने पूरा किया है। माननीय मुख्यमंत्री जी की जानकारी में यह 20 दिन पहले दे दिया था। आज मैंने घोषणा कर दी।' मीणा ने आगे कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने पूरी तरह से इस्तीफा ठुकरा दिया था।' 

आलाकमान ने दिल्ली बुलाया
पत्रकारों ने किरोड़ी लाल मीणा से पूछा कि अगर इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो क्या आप अपने  फैसले पर अडिग रहेंगे? इसपर मीणा ने कहा, 'आलाकमान ने मुझे कल (शुक्रवार) को दिल्ली बुलाया है। मैं वहां जाकर उन्हें संतुष्ट करूंगा कि मैं नाकामयाब रहा। पार्टी को जीता नहीं सका... और मैंने वचन दिया था कि अगर पार्टी नहीं जीती तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी।'

किसी से कोई नाराजगी नहीं...
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, 'मैंने इस्तीफे का वादा किया था। लोगों के बीच मेरी साख (क्रेडिबिलिटी) बनी रहे इसीलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।' पत्रकारों ने पूछा कि ऐसी चर्चा है कि आपको डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया इसलिए आपने यह फैसला लिया है। इसपर मीणा ने साफ इनकार करते हुए कहा, 'अगर नाराजगी होती तो शपथ ग्रहण के बाद ही मैं इस्तीफा दे देता। न मेरा मुख्यमंत्री जी से कोई शिकायत है, न संगठन से कोई शिकायत है, न कोई अपेक्षा है और न ही किसी पद की लालच है। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं... मैं अपनी पार्टी को नहीं जीता सका, यह मेरी विफलता है। अपने बयान पर मैं अडिग हूं, इसीलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें