Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Khatu Shyam: When does Khatu Shyam Shringar and Sandhya Aarti take place in summer

Khatu Shyam: खाटू श्याम का गर्मियों में कब होता हैं श्रृंगार और संध्या आरतियां, जानें 

राजस्थान के सीकर जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:30 बजे होगी। संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी। बाबा के दरबार में नियमित रूप से पांच आरतियां होती हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 5 April 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटू श्याम के मेले के बाद अब फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा से चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा लगने के बाद बाबा श्याम की आरती के समय बदल गया है। श्यामधणी की होने वाली दो मुख्य आरती श्रृंगार और संध्या आरती अब ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार होगी। मेले के बाद अब श्यामधणी की होने वाली दोनों मुख्य आरतियां श्रृंगार और संध्या समय बदल दिया गया है। ये अब ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार होगी। अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:30 बजे होगी। संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी। बाबा के दरबार में नियमित रूप से पांच आरतियां होती हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में रोजाना हजारों भक्त श्याम नगरी में आकर दर्शन करते है। बाबा श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और हरियाणा सहित अनेकों जगहों से श्याम भक्त आते हैं। 

बता दें बाबा श्याम की रोजाना पांच बार आरती होती है। सर्दी और गर्मी के समय में अलग-अलग समय पर यह पांचो आरतियां होती है। मंदिर कमेटी के अनुसार अब पहली मंगला आरती सुबह 5:30 बजे होती है। दूसरी श्रृगांर आरती सुबह 7:30 बजे, तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी पांचवीं एवं अंतित शयन आरती रात 9:00 बजे होती है।

मंदिर पुजारी के अनुसार बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण होती है। बाबा शाम को एक दिन में दो बार मनमोहन देव वस्त्रों और फूलों से सजाया जाता है। बाबा श्याम को श्रृंगार आरती और संध्या आरती के समय ही सजाया जाता है। इन दोनों आरती के समय श्याम दरबार में भक्तों की भीड़ रहती है। श्याम भक्तों के अनुसार इन दोनों आरती के समय श्याम के दर्शन करने से भक्तों के मनोकामना पूरी होती है।

अगर आप व्यस्त हैं और इन खाटूनगरी में आकर बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकते तो इसके समाधान के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घर में ही रहकर श्याम श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई है। अब सभी भक्त को बाबा श्याम यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव दर्शन कर सकते हैं। श्री मंदिर कमेटी के ऑफिशियल अकाउंट से श्रृंगार आरती और संध्या आरती श्याम श्रद्धालुओं के लिए लाइव दिखाई जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें