Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Khatu Shyam Mela 2024: Devotees will have darshan in one hour know complete information related to facilities

Khatu Mela 2024: श्रद्धालुओं को एक घंटे में होंगे दर्शन, जानिए सुविधाओं से जुड़ी पूरी जानकारी 

राजस्थान के सीकर जिला स्थित  खाटू श्यामजी में सोमवार से शुरू हुआ लक्खी मेला परवान पर है। कई ट्रेनों को रिंगस तक चलाया जा रहा है और इस मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 18 March 2024 11:46 AM
share Share

राजस्थान के सीकर जिला स्थित  खाटू श्यामजी में सोमवार से शुरू हुआ लक्खी मेला परवान पर है। कई ट्रेनों को रिंगस तक चलाया जा रहा है और इस मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। 11 दिवसीय मेले में देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शनों के लिए खाटू नगरी पहुंचेंगे। जिनकी पहली बार एआई तकनीक से गणना होगी। श्याम दर्शनों की राह भी इस बार काफी राहतभरी रहेगी। दर्शनों की सुगमता के लिए मेला कमेटी ने इस बार रूट चार्ट में एक नया सेक्टर जोड़ा है। मंदिर के नवनिर्माण के साथ इस नई व्यवस्था से अब 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी भक्त अधिकतम एक घंटे में बाबा श्याम के दीदार कर सकेंगे। कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा।

9 सेक्टर से राह होगी आसान

श्याम मंदिर तक आने-जाने की राह आसान करने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र का विस्तार कर इसे 9 सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। मंदिर के निकासी द्वार से निकलने वाले तीन रास्तों को मिलाकर इस बार एक नया सेक्टर बनाया गया है। जिनमेें पहला रास्ता नए निकासी मार्ग से ग्वाड़ चौक में दो लेन के जरिए जाएगा। आठ लाइन का बड़ा रास्ता प्राचीन कानपुर धर्मशाला से मित्र मंडल राजू की चेन तक व तीसरा रास्ता दो लेन से पुराने निकासी मार्ग पूछताछ कार्यालय से कबूतर चौक तक जाएगा।

14 लाइनों पर एआई कैमरे करेंगे गिनती

तिरुपति, महाकाल, काशी विश्वनाथ और अयोध्या के बाद अब खाटूश्यामजी के मंदिर में भी एआई (आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस) तकनीक से श्रद्धालुओं की गणना होगी। इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर बनाई गई 14 लाइनों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। जो ऑटोमेटिक गणना करेंगे। खाटूश्यामजी के मेले में खान-पान व श्रद्धालुओं की सेवा के लिए छोटे- बड़े 300 से ज्यादा भंडारे लगेंगे। जिनमें कुछ पूरे मेले में तो ज्यादातर एक से पांच दिवसीय होंगे। मेले में सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात।

मजिस्ट्रेट ने ली बैठक, दिए निर्देश

फाल्गुनी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को मेला मजिस्ट्रेट गोविंदसिंह भींचर ने दांतारामगढ़ उपखंड के पटवारी व गिरदावरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उन्हें सेक्टर की पूरी जानकारी लेकर हर व्यवस्था तथा घटना- दुर्घटना पर नजर रखने को कहा। पानी, शौचालय व साफ-सफाई पर विशेष नजर रखने की बात भी कही। सेक्टर में अधिकारी व कर्मचारियों के गैर हाजिर रहने पर तुरंत सूचित करने के निर्देश भी दिए। सीओ रींगस महावीर सिंह ने हर सेक्टर को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश देते हुए संपूर्ण मेले में डॉग स्क्वायड व एटीएस की टीम की 24 घंटे उपलब्धता की बात कही। दांतारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने भी इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए।

46 चिकित्सक सहित 170 चिकित्साकर्मी देंगे सेवाएं

मेले में 46 चिकित्सक सहित कुल 170 चिकित्साकर्मी सेवाएं देंगे। चिकित्सा विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में जगह- जगह शिविर आयोजित होंगे। जहां चिकित्साकर्मी 24 घंटे सेवाएं देंगे। चिकित्सा शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने रविवार को सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह भी खाटू पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है। इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए है। मेले में चार 108 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात की गई है। जिनकी संख्या आगामी दिनों में बढाई जाएगी।

सीकर से खाटू किराया 60 रुपए तय

खाटूश्यामजी मेले के लिए ई-रिक्शा व बसों का किराया भी तय किया गया है। इस संबंध मेंं ट्रैफिक डिप्टी सुशील मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में थानाप्रभारी ने ई- रिक्शा प्रति सवारी 50 किराया निर्धारित किया गया है। वे 52 बीघा सरकारी पार्किंग से नगरपालिका के पीछे से अलोदा तिराहा से पीडब्ल्यूडी मोड़ तक के रूट पर ही चलेंगे। रिक्शे पर मोबाइल नंबर व टोकन नंबर का बैनर लगाना अनिवार्य किया गया है। निजी बसों का भी सीकर से खाटू का किराया 60 रुपए तय किया गया है। इसी तरह रींगस- खाटू का 50, जयपुर- खाटू का 170 नॉन ऐसी बस व 200 रुपए शुल्क ऐसी बस का निर्धारित किया गया। इस बार यहां पर पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मेले में पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और नो व्हीकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा पाएंगे. मेला परिसर में 150 रोडवेज बसें लगी हैं जिसमें जयपुर से 10 बस रोजाना सात से आठ चक्कर लगा रही हैं


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें