Khatu Shyam Mandir: 3 दिन बंद रहेंगे श्याम मंदिर के कपाट, जानिए कब होंगे श्याम दर्शन
राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर के कपाट 3 दिन बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मुताबिक 25 मार्च के दिन होली का पर्व होने के कारण श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी।
राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर के कपाट 3 दिन बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के मुताबिक 25 मार्च के दिन होली का पर्व होने के कारण श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी। इसके अलावा 26 मार्च को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा। इसलिए 24 मार्च रात 10 बजे से 27 मार्च 5:30 बजे तक बाबा श्याम के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे। बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 27 मार्च को 5:30 बजे मंगला आरती के समय खोले जाएंगे। मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है।
होली के त्योहार पर होती है बाबा की विशेष पूजा
होली के त्योहार पर हर वर्ष बाबा का विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाता है। बाबा के विशेष पूजा में 12 से 15 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा श्याम के विशेष श्रृंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 3 दिन के लिए बंद रहेंगे।
32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए
लक्खी मेला हाल ही में समाप्त हुआ है। लक्खी मेला हाल ही में समाप्त हुआ है। बाबा श्याम का ये मेला 11 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक आयोजित हुआ। जारी आंकड़ों के अनुसार एकादशी से लेकर द्वादशी तक 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं।उल्लेखनीय है कि श्याम बाबा श्याम का फाल्गुन वार्षिक लक्खी मेला हाल ही में समाप्त हुआ है। बाबा श्याम का ये मेला 11 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक आयोजित हुआ। जारी आंकड़ों के अनुसार एकादशी से लेकर द्वादशी तक 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं।