Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Khatu Shyam Ji Mandir: Darshan started in Khatushyam today after 2 days time of makeup and evening aarti changed

Khatu Shyam Ji Mandir: आज से खाटूश्याम में दर्शन शुरू, श्रृंगार और संध्या आरती का समय बदला

राजस्थान की सीकर जिला स्थिति खाटू श्याम मंदिर 2 दिन तक बंद रहने के बाद आज सुबह 5:30 से दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। सुबह श्रृंगार आरती और संध्या आरती के समय में भी बदलाव किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 27 March 2024 02:43 PM
share Share

राजस्थान की सीकर जिला स्थिति खाटू श्याम मंदिर 2 दिन तक बंद रहने के बाद आज सुबह 5:30 से दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। वहीं अब यहां सुबह श्रृंगार आरती और शाम को होने वाली संध्या आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। संध्या आरती अब श्याम 7:15 बजे होगी।  उल्लेखनीय है कि मंदिर को 24 मार्च की रात 10 बजे से दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया था। 25 मार्च को होली के पर्व पर बाबा की विशेष सेवा-पूजा और 26 मार्च को तिलक किया गया। जिसके बाद आज सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के समय से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला गया है। मंदिर कमेटी के अनुसार पहले प्रातः श्रृंगार आरती सुबह 7:45 पर होती थी और संध्या आरती शाम 7 बजे। लेकिन अब प्रातः श्रृंगार आरती सुबह 7:30 और संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी।

कपाट 3 दिन बंद थे

बता दें बाबा श्याम के मंदिर के कपाट 3 दिन के लिए बंद थे। श्री श्याम मंदिर ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई थी। यहां हर साल हजारों लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, विशेष पूजा हो या फिर कोई बाबा के साथ त्योहार मनाना चाहता हो, हर साल या हर महीने यहां भक्तों की खूब भीड़ जुड़ती है। 
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि 25 मार्च के दिन होली होने की वजह से श्री श्याम की खास पूजा हुई। इसके अलावा 26 मार्च को बाबा श्याम खास तिलक श्रृंगार हुआ। इसलिए 24 मार्च रात 10 बजे से 27 मार्च 5:30 बजे तक बाबा श्याम के गर्भ गृह के दरवाजे बंद रहें थे। ये कपाट 27 मार्च को 5:30 बजे मंगला आरती के दौरान खोले गए है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें