Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Khatu Shyam Darshan: Khatu Shyam temple will remain closed throughout the day on June 10

10 जून को दिनभर बंद रहेगा खाटू श्याम मंदिर, मंदिर कमेटी ने बताई ये वजह

राजस्थान की सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर तिलक और विशेष सेवा पूजा के चलते 10 जून को खाटू श्याम मंदिर का दरबार आमजन के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने यह जानकारी दी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 7 June 2024 08:48 AM
share Share

राजस्थान की सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर तिलक और विशेष सेवा पूजा के चलते 10 जून को खाटू श्याम मंदिर का दरबार आमजन के लिए बंद रहेगा।  श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहा के मुताबिक 9 जून की रात 10 बजे श्याम मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। अगले दिन सोमवार को 10 जून की शाम 5 बजे खुलेंगे। बता दें खाटू श्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।श्याम बाबा को हारे का सहारा और तीन बाण धारी कहा गया है। लोग अपनी मनोकामना लेकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। 

9 जून को बाबा श्याम जी की विशेष सेवा और पूजा होगी। तिलक और श्रृंगार की वजह से पूरे दिन मंदिर बंद रहेगा। भक्त लखतादार के दर्शन नहीं कर पाएंगे। श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि 9 जून को रात 10 बजे से अगले दिन 10 जून को शाम 5 बजे तक कपाट बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि शाम 5 बजे बाद दर्शन करने आएं।

5 बार होती है आरती

खाटू नरेश की एक दिन में पांच बार आरती होती है. इस साल 2024 में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम की आरती का ग्रीष्मकालीन समय इस प्रकार है। मंगला आरती- सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती- सुबह 7:00 बजे, भोग आरती- दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती- शामः 7:30 बजे, शयन आरती- रात्रिः 10:00 बजे. सबसे बड़ी बात ये है कि इन दिनों श्याम जी के मंदिर में दर्शकों की संख्या बढ़ गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें