हैदराबाद से भी भेष बदलकर फरार होने की फिराक में था अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती
भड़काऊ भाषण का आरोपी गौहर चिश्ती हैदराबाद से भी भेष बदलकर फरार होने की फिराक में था। हालांकि इससे पहले कि वह भाग पाता, अजमेर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने उसे धर दबोचा।
राजस्थान में अजमेर पुलिस की गिरफ्त में हैदराबाद से पकड़ में आया भड़काऊ भाषण का आरोपी गौहर चिश्ती हैदराबाद से भी भेष बदलकर फरार होने की फिराक में था। हालांकि इससे पहले कि वह भाग पाता, अजमेर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने उसे धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि गौहर भेष बदलकर भागने की कोशिश में था। पुलिस ने गौहर को मुखबिर तंत्र की सूचना पर हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया जो कि एक तारीख से वहां भेष बदल बदलकर शरण लिए हुए था। पुलिस ने शरण देने वाले एहसानुल्ला उर्फ मुन्नवर को भी गिरफ्तार किया था, जिसे भी अजमेर लाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस देर रात उसे अजमेर लाई है और उससे पूछताछ चल रही है। उसे आज ही न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी क्योंकि पुलिस को विस्तृत जांच करनी है। पूरे मामले की हर पहलू पर जांच होने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकेगा।
चार अन्य को अरेस्ट कर चुकी है पुलिस
जाट ने बताया कि 17 जून को अजमेर दरगाह निजामगेट के बाहर भड़काऊ भाषण प्रकरण में दरगाह थाने पर दर्ज मुकदमे के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरण में गौहर की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस इसके अलावा भी चार अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए की गौहर चिश्ती पर उदयपुर मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनआईए हमारे संपर्क में नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने भड़काऊ वीडियो मामले में सरवर चिश्ती एवं उनके पुत्र आदिल चिश्ती पर कार्रवाई के विषय में कहा कि सरवर चिश्ती को पाबंद कराया गया है।