Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kanhaiyalal murder case parents returned after meeting the main accused Ghaus Mohammad

कन्हैयालाल हत्याकांड: मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद से मिलकर लौटे मां-बाप, मांगी माफी; बोले-मेरे वतन में हिंदू-मुसलमान अलग नहीं

मीडिया के सामने आए गौस के वालिद ने कहा कि बेटे ने गलत काम किया है। मजहब यह सबकुछ नहीं सिखाता है। मेरे वतन में हिंदू मुस्लिम अलग नहीं हो सकते हैं। मैं अपने बेटे के गुनाह की माफी मांगता हूं।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, उदयपुर।Fri, 21 Oct 2022 12:36 PM
share Share
Follow Us on

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के वालिद रफीक मोहम्मद और वालदा समेत ने परिवार ने उससे अजमेर जेल में मुलाकात के बाद परिवार उदयपुर लौट आया। साढ़े तीन महीने बाद परिवार से मिलकर गौस मोहम्मद खूब रोया और कानूनी मदद दिलाने की गुजारिश की। पहली बार मीडिया के सामने आए गौस के वालिद ने कहा कि बेटे ने गलत काम किया है। मजहब यह सबकुछ नहीं सिखाता है। मेरे वतन में हिंदू मुस्लिम अलग नहीं हो सकते हैं। मैं अपने बेटे के गुनाह की माफी मांगता हूं।

जेल में गौस मोहम्मद से मुलाकात के बाद उदयपुर लौटे उसके पिता ने कहा कि बेटे ने गलती की है। मैं माफी मांगता हूं। कोई भी मजहब किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देता है। परिवार में कभी झगड़ा तक नहीं हुआ तो इस तरह की बात कैसे हो सकती है। उन्होंने बताया कि आप ही सोचो कोई बेटा अपने बाप से गुनाह करने की बात कैसे कर सकता है? क्या बाप उसको गलत रास्ते पर जाने की इजाजत देगा? उसको किसी ने भड़काया यानी माइंड वॉश किया है। गौस मोहम्मद ने कानूनी की सलाह के लिए पिता से वकील को भेजने की बात कही है।

पांच मिनट तक चली मुलाकात
हत्याकांड के साढ़े तीन महीने बाद पहली बार गौस मोहम्मद के माता-पिता ने उससे मुलाकात की है। यह मुलाकात तकरीबन पांच मिनट हुई, जिसमें तीनों एक दूसरे को कांच से देख सकते थे, लेकिन बात इंटरकॉम पर हुई। वहीं जेल से मिलने के बाद गौस के पिता ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर अफसोस जताया। मां ने बताया कि बस उसके हाल-चाल पूछे। हत्याकांड को लेकर कहा कि मरे मुर्दों को नहीं उखाड़ना चाहती। घटना को लेकर पश्चाताप तो होता है। सोचा नहीं था कि ऐसा होगा।

28 अक्टूबर को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
आपको बता दें कि उदयपुर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 9 आरोपियों को सुरक्षा कारणों के चलते हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है। गत 28 जून को उदयपुर के मालदास स्ट्रीट इलाके में टेलर कन्हैयालाल तेली की हत्या की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें