कन्हैयालाल की हत्या आतंकी वारदात, चार्जशीट में NIA ने बताया पाकिस्तानी कनेक्शन
मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है। गुरुवार को दाखिल की गई चार्जशीट में NIA ने बताया कि, 28 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या में 11 संदिग्धों में दो पाकिस्तानी भगोड़ों का नाम भी है।
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है। गुरुवार को दाखिल की गई चार्जशीट में NIA ने बताया कि, 28 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या में 11 संदिग्धों में दो पाकिस्तानी भगोड़ों का नाम भी है। इस हत्याकांड में पाकिस्तानी कनेक्शन जुड़ने के बाद NIA ने इस घटना को 'आतंक' बताया है जो देश के अंदर और बाहर से आए वीडियो से प्रेरित बताया है।
28 जून, 2022 को उदयपुर में 48 वर्षीय कन्हैयालाल की दो लोगों ने उसके टेलर शॉप में ग्राहक बनकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी शूट किया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लोकर उदयपुर के गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने कन्हैया की हत्या कर दी थी।
NIA ने बताया कि, जांच में पता चला है कि, आरोपियों ने बदला लेने के लिए आतंकी गिरोह की तरह काम कर रहे थे। जयपुर की स्पेशल कोर्ट में एनआईए ने विभिन्न धाराओं के साथ चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में आरोपियों पर IPC, UAPA, और आर्म्स एक्ट लगाकर दाखिल किया गया है। इस चार्जशीट में NIA ने यह भी बताया कि, हत्यारोपियों ने कन्हैया की हत्या का वीडियो धार्मिक आधार पर टकराव बढ़ाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
NIA ने यह भी बताया कि, कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपियों का संबन्ध कराची के सलमान और अबू इब्राहिम से भी है। इन दोनों का भी नाम चार्जशीट दर्ज किया गया है। हत्यारोपियों के अलावा जिन लोगों के नाम चार्जशीट में दिया गया है उनमें मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद और मुस्लिम खान का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि जांच ये बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए कन्हैयालाल की दुकान की रेकी की थी। इन संदिग्धों पर हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने का भी आरोप है।
इस मामले में सबसे पहले धानमंडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। बाद में NIA ने 29 जून को एक अलग केस दर्ज किया था। चार्जशीट में NIA जांच अधिकारी ने बताया कि, कन्हैयालाल के दोनों हत्यारों में रिजाय ज्यादा कट्टर है। हत्या करने से पहले गौस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।