Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kanhaiyalal murder case Eyewitnesses on bed after brain hemorrhage leaders forgotten by promising help

कन्हैयालाल हत्याकांड: ब्रेन हेमरेज के बाद बेड पर चश्मदीद, मदद का वादा करके भूल गए नेता; आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

जब राजकुमार मौत से संघर्ष कर रहा था तो सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने परिवार के साथ खड़े होने की बात कही थी। परिवार जबरदस्त आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, उदयपुर।Thu, 20 Oct 2022 04:12 PM
share Share

कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा ब्रेन हेमरेज होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनकी तबीयत बहुत धीरे सुधार हो रहा है। परेशानी इस बात की है कि इस घटना के बाद से उसका पूरा परिवार बेरोजगार है। कोई मदद देने वाला नहीं है। जब वो मौत के संघर्ष कर रहा था तो सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने परिवार के साथ खड़े होने की बात कही थी। परिवार जबरदस्त आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। अधिकारी भी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।

चश्मदीद राजकुमार शर्मा की तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो प्रभारी मंत्री रामलाल जाट और उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से डॉक्टरों की टीम भिजवा दी। परिवार वालों से बातचीत कर कहा कि मैं आपके साथ हूं, किसी भी चीज की जरूरत हो मुझे बता देना। दूसरे दिन शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया भी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने कहा मैं इस शहर का विधायक हूं और आपके साथ खड़ा हूं। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी यहां आकर परिवार को आश्वासन दे गए थे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
अब जब परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है तो सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। शहर की कुछ संस्थाओं ने फिलहाल चंद रुपयों की मदद की है, लेकिन इतनी राशि ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है। दिन में टेलरिंग और रात को भोजन सप्लाई का काम कर चालीस से पचास हजार रुपये कमाने वाले शख्स और उसके परिवार की जिंदगी ऐसे फंस गई है कि आंसू भी नहीं निकल रहे हैं। परिवार व रिश्तेदार अधिकारियों के चक्कर लगा हैं कि किसी तरह परिवार के एक सदस्य को संविदा पर ही ठीक से नौकरी मिल जाए, लेकिन कोई भी मददगार साबित नहीं हो रहा है।

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
आपको बता दें कि गत 28 जून को उदयपुर में दो कट्‌टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सरकार ने कन्हैया के दोनों बेटों की सरकारी नौकरी दे दी। 9 आरोपियों को एनआईए ने जेल भिजवा दिया, लेकिन चश्मदीद राजकुमार शर्मा का परिवार रोज मर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें