Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaisalmer-Barmer Lok Sabha seat: After Ravindra Singh Bhati-Kailash Chaudhary now Ummedaram show of strength

रविंद्र सिंह भाटी-कैलाश चौधरी के बाद अब उम्मेदाराम का शक्ति प्रदर्शन, वीडियो वायरल

राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट बाड़मेर-जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से रोड शो कराकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल ने शक्ति प्रदर्शन किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 25 April 2024 02:58 PM
share Share

राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट बाड़मेर-जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से रोड शो कराकर शक्ति प्रदर्शन किया। अब कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें काफी भीड़ दिखाई दे रही है। उम्मेदाराम ने एक्स पर लिखा- आज बाड़मेर में विशाल रोड शो में आप सभी ने जिस बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद एवं समर्थन दिया है वह अविस्मरणीय है। आपका यह जोश, उमंग और उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूँ। आपके द्वारा दिया गया यह स्नेह ही मेरी ताकत है। इस अपार जनसमर्थन के लिए ह्रदय से आभार।

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर-बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। चुनाव नतीजे भले ही 4 जून को सामने आएंगे, लेकिन तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कांटे की टक्कर है।

प्रचार का शोर थमने के आखिरी दिन चौधरी, बेनीवाल और भाटी ने अपने-अपने रोड शो में ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ को शामिल किया। प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। प्रचार अभियान के आखिरी दिन का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के प्रचार का ये वीडियो बाड़मेर शहर में निकाले गए रोड शो का है। इस अंतिम रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जब ये हुजूम एक पुलिया से गुज़र रहा था, तब पूरी पुलिया लोगों से ही अटी पड़ी दिखाई दी। चुनाव जीतने के लिए तीनों ही प्रत्याशियों ने पूरा ज़ोर लगा दिया है। बुधवार को प्रचार अभियान का शोर थमने से ऐन पहले तक इन प्रत्याशियों ने अपना आखिरी शक्ति प्रदर्शन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें