मुकेश अंबानी को जन्मदिन का बधाई संदेश देना पड़ा भारी, SDM ने दिया नोटिस
राजस्थान के सिरोही जिले के विद्यालय नागणी में कार्यरत शिक्षक त्रिकमाराम को एसडीएम ने नोटिस थमा दिया है। व्हाट्सएप ग्रुप में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ा।
राजस्थान के सिरोही जिले के सरकारी स्कूल को एसडीएम ने इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है कि उसने मुकेश अंबानी को जन्मदिन पर बधाई देने वाले संदेश व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इससे एसडीएम नाराज हो गए। हालांकि, शिक्षक का कहना है कि बच्चों ने गलती से मैसेज कर दिया था। एसडीएम को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया गया है। मामला सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागणी में कार्यरत शिक्षक त्रिकमाराम का है। बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दे दी। इसके बाद शेयर किए गए बधाई संदेश से नाराज होकर एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह चारण ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रेवदर भाग संख्या 80 नागणी पंचायत समिति के शिक्षक त्रिकमाराम के पास बीएलओ का चार्ज भी है। ऐसे में चुनाव सूचना के आदान-प्रदान के लिए बीएलओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में शिक्षक ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसमें सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए 555 रुपए का निःशुल्क रिचार्ज देने की बात कही गई थी
एसडीएम के जारी नोटिस में बताया गया कि शिक्षक ने बिना किसी सत्यापन के राजकीय ग्रुप में इस प्रकार की पोस्ट शेयर की है। साथ ही नोटिस में एसडीएम ने बताया कि जिस ग्रुप में शिक्षक ने पोस्ट शेयर किया है, वो मुख्य तौर पर चुनाव संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाया गया है। ऐसे में अनावश्यक पोस्ट शेयर करने से ग्रुप से जुड़े सदस्यों के बीच भ्रांतियां उत्पन्न होती हैं।
शिक्षक त्रिकमाराम ने बताया कि वो नागणी के भाग संख्या 80 के बीएलओ पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वो घर लौटे थे। इसी दौरान घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल बच्चों को जिद करने पर दे दिया। इसी बीच बच्चों ने खेलने के क्रम में मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई वाला पोस्ट बीएलओ व्हाट्सएप ग्रुप में गलती से पोस्ट कर दी। उन्होंने बताया कि राजकीय व्हाट्सएप ग्रुप में इस तरह की पोस्ट शेयर होने का उन्हें खेद है। शिक्षक ने बताया कि रेवदर एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद उन्होंने अपना जवाब एसडीएम को भेज दिया है।
जबकि एसडीएम सुबोध सिंह का कहना है कि चुनाव संबंधी एक राजकीय ग्रुप बना है। इस ग्रुप में बीएलओ त्रिकमाराम ने बिना किसी जांच के एक वायरल मैसेज को भेज दिया। मैसेज में जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर 84 दिन के लिए 555 रुपए का मुफ्त रिचार्ज करने संबंधित बातें कही गई है। चुनाव से जुड़े इस ग्रुप में ऐसा मैसेज भेजना गलत है। यही वजह है कि शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए उसे कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।