Hindi Newsराजस्थान न्यूज़indira Gandhi statue vandalised in Rajasthan threatened to Kill if criticise accused claimed to be a BJP worker

राजस्थान में पूर्व PM इंदिरा गांधी की मूर्ति तोड़ी, निंदा करने वालों को दी धमकी; खुद को बताया BJP कार्यकर्ता

मुकेश खुद को भाजपा कार्यकर्ता भी बताता है। उसने अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा था- अब से अब से 5 मिनट बाद पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोडूंगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, झुंझुनूंSun, 18 Sep 2022 05:03 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके में काजड़ा गांव के पार्क में लगी इंदिरा गांधी की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पार्क में आए लोगों ने जब इंदिरा गांधी की क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो वो दंग रह गए। इसके बाद आक्रोशित लोग दोषी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के हवाले से बताया गया है कि आरोपी का नाम मुकेश गुर्जर है। मुकेश खुद को भाजपा कार्यकर्ता भी बताता है। उसने अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा था- अब से अब से 5 मिनट बाद पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोडूंगा। कोई रोक सके तो रोक ले।

मूर्ति तोड़े जाने के बाद यहां लोग काफी गुस्से में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मुकेश ने अब से 5 मिनट बाद पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोडूंगा। वॉट्सऐप स्टेटस में उसने इस घटना की निंदा करने वाले को जान से मारने की धमकी भी दी है। इंदिरा गांधी की मूर्ति के चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया है। आरोपी मुकेश गुर्जर के बारे में कहा जा रहा है कि वो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। पुलिस उसे तलाश करती हुई उसके घर तक गई थी लेकिन वो पुलिस को वहां नहीं मिला। पुलिस को शक है कि उसने अपने किसी खास गुर्गे से यह काम करवाया है। 

स्टेट्स में लिखी यह बातें

रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश ने शनिवार की शाम से ही कई वॉट्सऐप स्टेटस लगाए थे। उसने लिखा था, मेरे गांव के जितने भी गणमान्य व्यक्ति सुबह सात बजे के आसपास पार्क के पास पहुंचकर मूर्ति की समीक्षा करें तो उनको यह मेरी राय है कि समीक्षा करने से पहले अपनी भाषा को मर्यादित रखें क्योंकि ऐसा ना हो कि उनकी भाषा मर्यादित रहे या ना रहे और समीक्षा करने के बाद मेरी भाषा अमर्यादित हो जाए।' एक अन्य स्टेटस में उसने धमकी के अंदाज में फिर लिखा, सुबह 6 और 7 के बीच में यह मान लो कि व्हाट्सऐप स्टेटस लगा लूंगा। वह देख लेना कहीं ऐसा ना हो कि अपनी जिंदगी को दांव पर लगा बैठो।'

एक और स्टेटस में उसने लिखा, 'राजेंद्र शर्मा सन ऑफ श्री केशव देव शर्मा उसके लिए ऑप्शन है कि वो आज यह मूर्ति टूट गई है, इसी ऑप्शन में मेरे को फसा के छोड़ दे तो बहुत बढ़िया। वरना हालत हो जाएगी यह कि घर से बाहर निकलने के बाद भी तीन बार यह सोचेगा कि कहीं मुकेश तो नहीं आ रहा है।' आरोपी ने इसी अंदाज में कुछ अन्य स्टेटस भी लगाए थे। उसने गांव के पूर्व सरपंच को धमकी भी दी है। बहरहाल अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें