Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Incident in Bharatpur Kaman The wall of the old school building collapsed by rain

भरतपुर के कामां में हादसा, बारिश से ढही स्कूल के पुराने भवन की दीवार, दो की मौत

राजस्थान के स्कूलों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। अभी बारिश का सीजन है और ऐसे में प्रदेश की कई स्कूलों की हालत बेहद खराब है। बारिश के कारण स्कूलों के पुराने भवनों से पानी गिर रहा है। कई स्कूलों के...

एजेंसी भरतपुरThu, 6 Aug 2020 05:47 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के स्कूलों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। अभी बारिश का सीजन है और ऐसे में प्रदेश की कई स्कूलों की हालत बेहद खराब है। बारिश के कारण स्कूलों के पुराने भवनों से पानी गिर रहा है। कई स्कूलों के भवन गिरने की स्थिति में हैं। भरतपुर जिले के कामां बस स्टैंड पर हनुमान पाठशाला के जर्जर भवन की इमारत बरसात के बाद अचानक भरभरा कर गिर गई। 

दीवार की आड़ में काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दम गए। हादसा देख लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकला लेकिन एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया इस दौरान रास्ते में दूसरे मजदूर ने दम तोड़ दिया।

शहर के बस स्टैंड के पास हनुमान पाठशाला के जर्जर भवन की दीवार की आड़ में बड़ा मोहल्ला का रहने वाला राधे काम करता है। उसके पास कस्बा के कोलियन बगीची मोहल्ला का रहने वाला जगदीश बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक खंडहर भवन की दीवार भरभरा जा गिर गई, जिसमें दोनों दब गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। 

लेकिन हादसे में दोनों की जान नहीं बच सकी। हादसे की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, नायब तहसीलदार बृजेश मीणा, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, थाना प्रभारी रवि कटारा मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर मलबे को हटाकर रास्ते को खुलवाया। उधर, पुलिस ने मृ़तकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें