धौलपुर में RAS अफसर की मौत के मामले में आया नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान के धौलपुर जिले में कुछ दिनों पर एक आरएएस अफसर के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई देशराज गुर्जर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव लटका दिया।
राजस्थान के धौलपुर जिले में कुछ दिनों पर एक आरएएस अफसर के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई देशराज गुर्जर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।
भाई ने दर्ज कराया हत्या का मामला
पीड़ित ने रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई छुट्टी पर घर आय़ा था। वह 19 नवंबर को ही गांव से एक किलोमीटर दूर अपने खेत पर सुबह रखवाली के लिए गया था। जहां सुबह 11 बजे उसके भाई का शव गूलर के पेड़ पर लटका हुआ मिला था। आरोप लगाया कि घटना के बाद से ही आरोपी हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। देशराज का कहना है कि उसके भाई की हत्या कर शव पेड़ पर अज्ञात लोगों ने लटका दिया।
हाल ही में हुआ था तबादला
उल्लेखनी है कि धौलपुर के बाड़ी में गढ़ जखौदा निवासी आरएएस अधिकारी आसाराम गुर्जर का तबादला अलवर जिले के नौगांव से करौली के मासलपुर तहसील में हुआ था। आसाराम गुर्जर ने 10 नवंबर को तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया था। 17 अक्टूबर को छुट्टी लेकर गांव आया था। सुबह खेत की रखवाली के लिए खेत पर गया था। थोड़ी देर में उसके भाई ने शव को पेड़ के फंदे पर पेड़ पर लटका हुआ पाया था।