ये शख्स ना होते तो दलित महिला ना होती कलेक्टर, IAS टीना डाबी ने किसे दिया क्रेडिट? VIDEO वायरल
राजस्थान में सिविल सेवा अधिकारी टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीना डाबी अपनी सफलता को लेकर क्रेडिट देती हुई दिखाई दे रही हैं। आइये देखते हैं वीडियो में डाबी ने क्या बोला है।
साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा टॉप करने वाली टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीना डाबी अपने आईएएस बनने के पीछे के शख्स को क्रेडिट देती हुई दिखाई दे रही हैं। डाबी ने दिल खोलकर महान शख्स की तारीफ की है। आइये जानते हैं कि टीना डाबी ने वायरल वीडियो में क्या बोला है। वायरल वीडियो में अपनी सफलता को लेकर बात करते हुए टीना डाबी एक शख्स को क्रेडिट देती हुई दिखाई दे रही हैं।
जब व्यक्ति सफल होता है तो अपनी सफलता का क्रेडिट किसी ना किसी को देता है। कई बार लोग अपने माता-पिता को देते हैं, तो कई अलग-अलग लोगों को भी क्रेडिट दिया जाता है। अब शनिवार को सोशल मीडिया पर टीना डाबी की स्पीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टीना डाबी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को क्रेडिट देती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में टीना डाबा ने कहा, "बाबा साहब ना होते तो आज आपके सामने एक दलित महिला कलेक्टर ना होती।" इस दौरान डाबी ने भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि वो थे इसलिए आज हम सब यहां हैं, इसलिए उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बता दें कि टीना डाबी साल 2015 की आईएएस टॉपर रही हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें उसी साल के सेकंड रैंकर अतहर आमिर से प्रेम हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं और तलाक ले लिया। अब दोनों ने अलग-अलग शख्स से शादियां कर ली हैं। अतहर आमिर की वाइफ एक डॉक्टर हैं जबकि टीना डाबी के पति सिविल सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है और वो भी सिविल सेवक बन गई हैं। इस तरह डाबी परिवार में दो सिविल सेवक हो गए हैं।