Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IAS Tina Dabi: Hindus from Pakistan will get 40 bighas of land Initiative of IAS Tina Dabi

IAS टीना डाबी ने निभाया वादा, पाक विस्थापितों को मिलेगी 40 बीघा जमीन, झूम उठे विस्थापित

राजस्थान के जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं को बसाने के लिए जिला प्रशासन ने जमीन का चयन कर लिया है। विस्थापित हिंदुओं की भी रजामंदी है। बता दें बीते दिनों इन्हीं विस्थापितों के घर उजाड़ दिए थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 May 2023 12:24 PM
share Share

राजस्थान के जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं को बसाने के लिए जिला प्रशासन ने जमीन का चयन कर लिया है। जमीन को लेकर विस्थापित हिंदुओं की भी रजामंदी है। बता दें बीते दिनों इन्हीं विस्थापितों के अतिक्रमण को हटाने के आदेश पर जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी जमकर ट्रोल की गई थीं। सीमान्त लोक संगठन अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा जैसलमेर है। जैसलमेर पहुंचकर पाक विस्थापितों से की वार्ता की है। हिंदू सिंह सोढ़ा ने जिला प्रशासन की तारीफ कर धन्यावाद दिया है। 

पाक विस्थापितों में खुशी की लहर 

जमीन के चयन के बाद पाक विस्थापितों में खुशी की लहर है। एक-दूसरे को ठिकाई खिला रहे है। यूआईटी ने पाक विस्थापितों के लिए अलग से व्यवस्था की है। इस जमीन पर करीब 200 परिवार निवास कर सकेंगे। पाक विस्थापितों को बसाने के लिए यूआईटी ने मूलसागर गांव के पास करीब 40 बीघा जमीन चिह्नित कर ली है। पाक विस्थापित परिवारों की सहमति के बाद सोमवार को भूमि पूजन किया गया। अब जल्द ही विस्थापित परिवारों को भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि इन परिवारों को राज्य सरकार की पाक विस्थापित नीति के तहत बसाया जाएगा। मुख्य रूप से जिन लोगों को नागरिकता मिल चुकी है, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे और जिनके पास अब तक नागरिकता नहीं है, उन्हें अस्थाई तौर पर बसाया जाएगा।

16 मई को हटाया गया था अतिक्रमण

बता दें कि गत 16 मई को अमरसागर क्षेत्र में खसरा नंबर 32 में काबिज पाक विस्थापित परिवारों के आशियानों को यूआईटी की ओर से हटा दिया गया था। यह मामला बाद में बहुत तूल पकड़ गया और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने अगले दिन कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे दिया था। मामले की गंभीरता को भांपते हुए जिला प्रशासन ने अमरसागर से हटाए गए लोगों के लिए अस्थाई तौर पर नगर परिषद के डेडानसर स्थित रैन बसेरा में रहने-खाने का प्रबंध किया। साथ ही एक सप्ताह में विस्थापितों को बसाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें