Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ias tina dabi baby first unseen photo pradeep gawande riya dabi ips manish kumar

Tina Dabi Baby Photo: IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, गोद में लाड़ करते दिखे मौसाजी

देश की चर्चित आईएएस अधिकारियों में शुमार टीना डाबी ने पिछले महीने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद से सभी को बच्चे की पहली झलक का इंतजार था। अब आईएएस ने खुद नवजात की तस्वीर शेयर की है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 3 Oct 2023 09:06 AM
share Share
Follow Us on

टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में शुमार हैं। वे अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर रहीं डाबी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के बाद से ही हर कोई उसकी पहली झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब उनके सभी चाहने वालों की यह मुराद पूरी हो गई है। दरअसल, दो अक्‍टूबर को टीना डाबी के बेटे की तस्वीर वायरल हो रही है।

लाड़ करते दिखे मौसाजी

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्‍थान कैडर में आईएएस अधिकारी हैं। रिया ने आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है। दो अक्टूबर को मनीष कुमार का जन्मदिन था। मनीष रिश्ते में टीना के बेटे के मौसा लगते हैं। इस मौके पर टीना डाबी ने मनीष कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें मनीष नवजात को गोद में खिलाते और खूब लाड़-प्यार करते दिख रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे मौसा जी।'

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

बता दें कि 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से तलाकके बाद 2022 में राजस्‍थान कैडर के आईएएस डॉ. गवांडे से दूसरी शादी की थी। प्रदीप उम्र में टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं और उनकी यह पहली शादी है। कपल 15 सितंबर को पैरेंट्स बने थे। टीना ने जयपुर के एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। कपल के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मैटरनिटी लीव पर हैं टीना

डॉ. गवांडे से शादी के बाद टीना जैसलमेर में जिला कलेक्‍टर के तौर पर तैनात थीं। वे इस साल जुलाई में मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। अबतक टीना ने अपने बच्चे की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की थी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। वहीं टीना की बहन रिया डाबी की बात करें तो उन्होंने यूपीएससी 2021 में अपने पहले ही प्रयास ही में 15वीं रैंक हासिल की थी। उनके पति आईपीएस मनीष कुमार भी 2021 बैच के अफसर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें