Hindi Newsराजस्थान न्यूज़i love you college student wrote 4 page letter to his girlfriend before suicide dungarpur

I LOVE YOU...सुसाइड से पहले छात्र ने प्रेमिका के लिए लिखा- लाश को जी भर कर देखना

सुसाइड नोट में लिखा है कि रियल मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया था। तू तो कहती थी मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी और जिंदगीभर आपका साथ निभाऊंगी। अब मैं तुझे हमेशा छोड़कर जा रहा हूं। आई लव यू रियल।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, राजस्थानTue, 9 Aug 2022 01:12 PM
share Share

I LOVE YOU....लाश को जी भर देखना... ये शब्द उस सुसाइड नोट के हैं जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसे राजस्थान के एक छात्र ने सुसाइड करने से पहले लिखा था। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कॉलेज के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत के बाद 4 पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी प्रेमिका के बारे में लिखा है और यह भी बताया है कि प्रेमिका ने उसका साथ नहीं दिया। 

घटना रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव की है। मृतक छात्र की पहचान 21 साल के रणवीर के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि वो बीए सेकेंड ईयर का छात्र था और 5 अगस्त को अपनी चचेरी भतीजी के घर गया था। सोमवार की सुबह उसकी लाश खेतों के बीच पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थी। 

इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को उसके पास से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला। रणवीर के पिता किसान हैं और रणवीर को चार भाई और एक बहन है। जो सुसाइड नोट पुलिस को मिले हैं उसमें कई सारी बातों का पता चला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि-

'आई लव यू, मिस राज। रियल तू हमेशा खुश रहना चाहती थी। तो अब मेरे जाने के बाद खुश रहना। तू बात नहीं करना चाहती तो पहले मेरे साथ तूने इतने नाटक क्यों किए। आई लव यू रियल। मेरे साथ तूने कैसे-कैसे वायदे किए थे वह सब तू भूल गई। मिस यू रियल राज रोत। रियल मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया था। तू तो कहती थी मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी और जिंदगीभर आपका साथ निभाऊंगी। अब मैं तुझे हमेशा छोड़कर जा रहा हूं। आई लव यू रियल।

तू मेरी लाश देखना चाहती तो अब आज आखिरी बार मेरी लाश को जी भर के देख लेना। आई लव यू। हमेशा खुश रहना रियल मैं तेरी जिंदगी से अब हमेशा दूर जा रहा हूं। रियल तू जिसके साथ रहना चाहती हैं अब रह सकती है।'

इन बातों के अलावा भी कई अन्य बातें रणवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखे हैं। बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया है। रणवीर की मौत से उसके माता-पिता और अन्य परिजन सन्न हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें