Hindi Newsराजस्थान न्यूज़i killed my wife husband tell after reached at police station

'मैंने पत्नी को मार डाला...', गला काट थाने में पहुंचा पति बोला- कैरेक्टर पर शक था

पति ने सोते समय तेजधार वाले हथियार से गले पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद थाने में आकर बताया कि उसने पत्नी को मार दिया है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।

Nishant Nandan वार्ता, श्रीगंगानगरMon, 22 July 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की रविवार रात सोते समय तेजधार वाले हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद थाने में आकर बताया कि उसने पत्नी को मार दिया है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई दलबल सहित मौके पर पहुंचे। घर के आंगन में चारपाई पर एकता (30) का शव बरामद किया। उसके गले पर तेज धार वाले हथियार से वार किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी पति रमेश को हिरासत में ले लिया। मौके की कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि एकता के पिता मोहनलाल सोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कत्ल का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रमेश मूल रूप से अनूपगढ़ जिले में नई मंडी घड़साना थाना इलाके का रहने वाला है, जो की हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में वार्ड नंबर 56 (सुरेशिया मौहल्ला) के एक मकान में पत्नी व बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। उसने कल देर रात को पत्नी की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार रमेश सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जंक्शन थाना में पहुंचा और बताया कि वह पत्नी को मार कर आया है। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें