Hanumangarh News: नशे व मौज के लिए चुराता था दुपहिया वाहन, 18 मोटरसाइकिल बरामद
राजस्थान के हनुमानगढ़ थाना टाउन पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर शातिर वाहन चोर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 18 मोटरसाइकिल और10 चेसिस बरामद किए है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ थाना टाउन पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर शातिर वाहन चोर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 18 मोटरसाइकिल, 10 चेसिस एवं चार स्क्रैप इंजन बरामद किए हैं। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि भांभू वाली ढाणी निवासी देवेंद्र जाट की बाइक हनुमानगढ़ टाउन इलाके में सेंट्रल पार्क के पास से चोरी हो जाने की दर्ज रिपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सीओ अरविंद बेरड के सुपरविजन एवं एसएचओ रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मानवीय आसूचना के आधार पर अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब निवासी वाहन चोर कनु सोनी पुत्र पोखर दास (36) को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र निवासी कबाड़ी प्रिंस अरोड़ा पुत्र राजेंद्र (30) एवं रोहित अरोड़ा पुत्र सुभाष चंद्र उर्फ टैनी (27) को गिरफ्तार कर इनके गोदाम से सेंट्रल पार्क के बाहर से चुराई बाइक सहित 18 मोटरसाइकिल एवं कटी छटी हालत में 10 चेसिस व चार बाइक के इंजन बरामद किए गए।
मुलजिम कनू सोनी नशा करने का आदी है। इसने कस्बा टाउन से काफी बाइक चोरी करना कबूल कर आगे इन कबाड़ियों को बेचना बताया है। इसके विरुद्ध पहले भी एक प्रकरण एनडीपीएस व चार प्रकरण मारपीट के दर्ज है।