Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Groom stops wedding ceremony to listen 100th episode of Mann ki Baat of PM Modi in Bhilwara

मोदी के 'मन की बात' का सौवां एपिसोड सुनने के लिए दूल्हे ने रोकी शादी, उसके बाद पूरी हुईं रस्में

राजस्थान के भीलवाड़ा में 30 अप्रैल को दूल्हे ने 'मन की बात' कार्यक्रम के सौंवें एपिसोड को सुनने के लिए शादी की रस्में रोक दी। इस शादी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

Abhishek Mishra एएनआई, भीलवाड़ाMon, 1 May 2023 11:53 AM
share Share

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इसको लेकर देश के लोगों में अलग-अलग जगह पर गजब का उत्साह दिखा लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर तरफ है। दूल्हा बने युवक ने शादी रोककर मन की बात कार्यक्रम सुना। रविवार को युवक की शादी थी। इसी दौरान 11 बजे मन की बात का प्रसारण होने लगा। फिर सात फेरे लेने को तैयार दूल्हे ने आधे घंटे के लिए शादी की रस्में छोड़कर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने लगा। ऋषभ ने 100वें एपिसोड को सुनने की जिद पर जोर देकर शादी समारोह में देरी की। शादी का कार्यक्रम भीलवाड़ा के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था।

दूल्हे की मांग पर एक एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई और पीएम के 'मन की बात' संबोधन दूल्हे और कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों के लिए लाइव चला। दूल्हा बने ऋषभ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया और वह 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को मिस नहीं करना चाहते थे।

ऋषभ ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के मासिक रेडियो संबोधन का एक भी एपिसोड मिस नहीं किया क्योंकि इससे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।उन्होंने कहा, "शादी के समारोह के बीच भी मैंने अपनी पत्नी अंजलि और परिवार के सदस्यों के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। सभी मेरे फैसले से खुश थे।" पीएम के संबोधन के बाद शादी की रस्में फिर से शुरू हो गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें