Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Father was raping daughter continuously for three years in Rajasthan

राजस्थान: तीन साल से लगातार बाप कर रहा था बेटी का रेप, टीचर को नाबालिग ने सुनाई आपबीती

नाबालिग लड़की डर की वजह से अब तक शिकायत नहीं दर्ज करा रही थी। लड़की को अभी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास रखा गया है। लड़की के पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

Devesh Mishra सचिन सैनी, जयपुरTue, 18 Oct 2022 05:54 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक ऐसी खबर आ रही है जिस पर यकीन करना मुश्किल है। एक 17 साल की लड़की का पिछले तीन सालों से लगातार रेप हो रहा है। रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पिता है। पुलिस ने बताया कि लड़कि की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगरार थाने के प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि बारहवीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने अपने स्कूल के टीचर से इस बारे में बतया। लड़की ने टीचर से बताया कि उसके पापा पिछले तीन सालों से उसका रेप कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन साल से कर रहा था रेप
पुलिस ने बताया कि लड़की ने सोमवार को अपने स्कूल टीचर से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में बताया। टीचर ने चाइल्ड हेल्पलाइन में फोन कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता की उम्र 45 साल है। वो एक किसान है। उसने रविवार को अपनी बेटी के साथ रेप किया जिसकी शिकायत नाबालिग ने अपने टीचर से की। पुलिस ने यह भी बताया कि लड़की ने शिकायत में कहा है कि उसके पिता पिछले तीन सालों से उसका रेप कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की डर की वजह से अब तक शिकायत नहीं दर्ज करा रही थी। लड़की को अभी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास रखा गया है। लड़की के पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें