Hindi Newsराजस्थान न्यूज़father-son murdered by sword in land dispute Jhunjhunu

जमीन की जंग, लाठी-सरिया और खींच गई तलवार; बाप-बेटे की गई जान

इस वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में दो दादाओं की औलाद है। इनमें नेतराम और गणपत राम दोनों भाई थे। दोनों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इसी जमीन को लेकर दोनों परिवारों में विवाद है।

Nishant Nandan वार्ता, झुंझुनूTue, 2 July 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में चचेरे भाइयों ने पिता- पुत्र की हत्या कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि घटना जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगडिया गांव में हुई। जानकारी के अनुसार घटना में दो पक्ष शामिल है। दोनों पक्ष आपस में दो दादाओं की औलाद है। इनमें नेतराम और गणपत राम दोनों भाई थे। दोनों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इसी जमीन को लेकर दोनों परिवारों में विवाद है।

मृतक बाबूलाल के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह खेत में उसके पिता बाबूलाल (50), भाई सोनू (21), बहन प्रियंका (30) और मां सुनिता (45) काम कर रहे थे। सुबह करीब नौ बजे दूसरे पक्ष से पुनीत, देवेंद्र, सांवरमल, नेतराम, सरोज, पवन सहित अन्य लोगों ने पहले तलवार, लाठियों और सरियों से हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान बाबूलाल और उसका बेटा सोनू (21) गंभीर घायल हो गए। दोनों को सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोनू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बाबूलाल को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। इसके बाद गंभीर हालत में बाबूलाल की पत्नी सुनीता को जयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच जमीन बंटवारे का मामला 2014 से न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस आरोपी पक्ष को डिटेन किया है। सूचना मिलने के बाद एसपी राजर्षि राज वर्मा भी अस्पताल पहुंचे। मामले में पांच लोगों को डिटेन किया है। वहीं घटना को लेकर जांच की जा रही है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें