Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Fake policemen Kidnapped people for ransom villagers beat a accused Rajasthan Bharatpur

फर्जी पुलिसवाला बन अपहरण और फिरौती का खेल, गांव वालों ने एक आरोपी को पकड़ पीटा

आरोप है कि यह लोगों को पकड़ कर ले जाते हैं और खुद को पुलिस बताते हुए फिर उनके परिजनों से फिरौती हासिल करते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद अब भरतपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भरतपुरSun, 22 Jan 2023 04:02 PM
share Share

भरतपुर जिले के जुरहरा थाना इलाके के गाँव जिरहेड़ा में ग्रामीणों ने एक फर्जी पुलिस वाले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने फर्जी पुलिसकर्मी को जुरहरा पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह फर्जी पुलिसकर्मी मेवात इलाके से लोगों को अपहरण कर ले जाते हैं और फिर फिरौती लेकर उन्हें छोड़ देते हैं।

एक बदमाश को पीड़ित ने पहचान लिया और फिर...

घटना जुरहरा थाना इलाके के जिरहेड़ा गांव की है। विगत दिन करीब 5 बदमाश बोलेरो में सवार होकर गांव में पहुंचे थे। पहले से पीड़ित इस्माइल ने उन्हें पहचान लिया और ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।  लेकिन सभी बदमाश बोलेरो से भाग गए मगर उसमें से साजिद नामक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने फर्जी पुलिसकर्मी की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। गत 19 जनवरी को इस्माइल नामक व्यक्ति को यह बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपहरण कर ले गए थे। बाद में 6 लाख रुपये की फिरौती देकर छोड़ गए थे। 

क्या कहना पुलिस का

जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना पर फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा गया है। वो हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी का नाम साजिद है और उसे हिरासत में लिया गया है। यह लोगों को पकड़ कर ले जाते हैं और खुद को पुलिस बताते हुए फिरौती लेते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें