कन्हैयालाल हत्याकांड : चश्मदीद राजकुमार शर्मा की तबीयत में सुधार, 24 घंटे में होंगे खतरे से बाहर
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं चश्मदीद राजकुमार शर्मा की तबियत में ऑपरेशन के 72 घंटे बाद सुधार हो रहा है। अब उन्होंने आंखें भी खोली हैं, हालांकि वह पूरी तरह होश में नहीं आए हैं।
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं चश्मदीद राजकुमार शर्मा की तबियत में ऑपरेशन के 72 घंटे बाद सुधार हो रहा है। अब उन्होंने आंखें भी खोली हैं, हालांकि वह पूरी तरह होश में नहीं आए हैं। चावल, पनीर का पानी व दूध नली के जरिये दिया जा रहा है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी बेहतर आई है।
एमबी अस्पताल के अधीक्षक एवं इस मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि राजकुमार के शरीर में कुछ हलचल हुई है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी संतोषजनक है। किडनी भी सही काम कर रही है। अगले 24 घंटे और निकल जाएं तो कह सकते हैं कि वे क्रिटिकल कंडीशन से बाहर हैं। अभी वे वेंटिलेटर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। परिजनों ने बताया कि उन्होंनें आंखें भी खोली थी।
28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
आपको बता दें कि गत 28 जून को मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा टेलर कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या करने की घटना में चश्मदीद राजकुमार शर्मा को गत शनिवार को ब्रेन हेमरेज हो गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर राजकुमार शर्मा के ब्रेन का लंबा ऑपरेशन हुआ है। इसके बाद से उसे होश नहीं आया है। शुक्रवार सुबह दुबारा उसकी तबीयत की समीक्षा की जाएगी।