Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Eid al Adha 2022 Islamic prayer in Ajmer Sharif Dargah pepole appeals for peace rajasthan

Eid al-Adha 2022: नफरती बयान के बाद अजमेर शरीफ दरगाह में बकरीद पर कैसा है माहौल, नमाज के बाद आया यह पैगाम..

अजमेर दरगाह के खादिमो ने माहौल बिगाड़ने के लिए व लोगों में नफरत पैदा करने को लेकर कई तरीके के वीडियो जारी किए थे जिसके बाद अजमेर शहर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा हुई थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरSun, 10 July 2022 12:19 PM
share Share

Ajmer Dargah Sharif On Eid al-Adha 2022: बकरीद के मौके पर अजमेर गरीब नवाज की दरगाह में विशेष नमाज अदा की गई व देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर दरगाह सज्जादानशीन सैय्यद नसीरुद्दीन ने कहा कि दुश्मन कितनी भी कोशिश कर ले हिन्दू-मुस्लिम एक थे, एक रहेंगे। 

दरगाह से आया यह पैगाम..

अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सज्जादानशीन के फाउंडर चेयरमैन सैय्यद नसरुद्दीन ने कहा कि जिस तरीके से भड़काऊ भाषण देकर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ना तो पहले देश झुका है और ना ही आगे झुकेगा और ना ही इस देश में कोई बंटवारा हो सकता है। 

यहां सभी धर्मों के लोग आपस में एक-दूसरे से मिलकर भाईचारे से रहते हैं। सैयद नसरुद्दीन ने पिछले दिनों दरगाह खादिमो के भड़काऊ बयानों के बाद आज ईद के मौके पर लोगों से शांति की अपील की और कहा कि ऐसे भड़काऊ भाषण देश में नफरत पैदा करते हैं और आपसी भाईचारा बिगाड़ते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम देशवासी ऐसे भड़काऊ भाषणों पर ध्यान नहीं दें ताकि आपसी भाईचारा बना रहे। 

खादिमों ने दिये नफरत भरे बयान..

अजमेर दरगाह के खादिमो ने माहौल बिगाड़ने के लिए व लोगों में नफरत पैदा करने को लेकर कई तरीके के वीडियो जारी किए थे जिसके बाद अजमेर शहर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा हुई थी। हालांकि, वीडियो को लेकर इस मामले में पुलिस व दूसरी जांच एजेंसियां भी काम कर रही हैं। वहीं अभी तक सलमान चिश्ती नाम का खादिम गिरफ्तार हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें