राजस्थान में डबल मर्डर से सनसनी, SP ने घटनास्थल पर पहुंच की छानबीन; हत्यारों का अब तक नहीं मिला सुराग
चौरासी थानाधिकारी भेमजी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि हत्या कौन कर सकता है? डॉग स्कवॉड टीम ने भी कुछ सबूत जुटाएं हैं।
डूंगरपुर के रामसोर गांव में गुरुवार को पति व पत्नी की हत्या कर दी गई। ये दोनों घर में अकेले ही रहते थे। मरने वाले शख्स के भाई ने सुबह जाकर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। खबर फैलने पर गांव में दहशत का माहौल बन गया। डबल मर्डर की सूचना मिलने पर एसपी राशि डोगरा व सीमलवाड़ा रामेश्वर लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उदयपुर से डॉग स्क्वॉड भी बुलवाया गया। अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। हत्या के आरोपियों का भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
डीएसपी रामेश्वर लाल ने बताया कि रामसोर निवासी रामा भगोरा (50) व उसकी पत्नी आशा गांव में अकेले ही रहते थे। गुरुवार सुबह रामा का भाई थावरा किसी काम से रामा के घर गया और आवाज लगाई। किसी ने नहीं सुनीं तो वो दरवाजा खोलकर अंदर गया, जहां दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। थावरा ने मामले की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी। सूचना मिलने पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौरासी पुलिस को सूचना दी गई। पहले चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद एसपी राशि डोगरा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वॉड की टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।
चौरासी थानाधिकारी भेमजी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि हत्या कौन कर सकता है? डॉग स्कवॉड टीम ने भी कुछ सबूत जुटाएं हैं। जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा। दो बातें सामने आ रही है कि हत्या या तो पुरानी रंजिश को लेकर की गई या लूट व चोरी की नीयत से दोनों की हत्या की गई है।
गांव वालों ने बताया कि रामा की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी 5 लड़कियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है। करीब 4 साल पहले रामा ने आशा से नाता विवाह किया था, जो अकेले घर पर रहते थे।