Hindi Newsराजस्थान न्यूज़who is diya kumari and premchand bairava whom bjp handed over command of deputy cm of rajasthan

कौन हैं दीया कुमारी जिन्हें BJP ने सौंपी राजस्थान के डिप्टी सीएम की कमान, उनके बारे में पांच बातें

दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की। इस रिपोर्ट में जानें कौन हैं दीया कुमारी?

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरTue, 12 Dec 2023 06:37 PM
share Share
Follow Us on

दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है। विधायक प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं। विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक निर्वाचित होकर आए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य हैं। वह दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। उन्हें मंगलवार को राजस्थान की नयी उपमुख्यमंत्री बनाया गया। 

1- जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती दीया कुमारी 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य बनीं। दीया (51) जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं। भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था।

2- साल 2013 से उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वह 2013 के चुनावों में सवाई माधोपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान विधानसभा के लिए चुनी गईं। उन्होंने चुनावी मुकाबले में किरोड़ी लाल मीना को बड़े अंतर से हराया था।
     
3- दीया कुमारी कई स्वयं सेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं। उनमें आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान और एचआईवी+, बच्चों के लिए काम करने वाला एक गैर सरकारी संगठन रेज शामिल है, जिसकी वह संरक्षक हैं।

4- साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार देवकीनंदन काका को 5,51,916 मतों के भारी अंतर से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा था और दिल्ली तक पकड़ को मजबूत बनाई। 

5- 2019 के लोकसभा चुनाव में राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं दीया कुमारी को इस बार जयपुर के झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव में उतारा गया था। दीया कुमारी ने इस विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटो के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को शिकस्त दी और 1,58,516 वोट हासिल किए। यह दूसरी बार है जब दीया कुमारी ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है। उन्होंने पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से विधायकी का चुनाव जीता था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें