Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dholpur Encounter: Rajasthan Police nabs Inaki dacoit Lukka worth Rs 1 lakh

Dholpur Encounter: राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 लाख का इनाकी डैकत लुक्का, दोनों तरफ से चली गोलियां 

राजस्थान की धौलपुर जिला पुलिस को बसई डांग क्षेत्र के नियाती के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान जिले के नंबर वन अपराधी 1 लाख के इनामी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से गोलियां चली।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 19 May 2024 06:56 AM
share Share

राजस्थान की धौलपुर जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने बसई डांग क्षेत्र के नियाती के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान जिले के नंबर वन खूंखार अपराधी 1 लाख के इनामी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को चार साथियों समेत गिरफ्तार किया है। इनमें दो अपराधी नाबालिग होने पर पुलिस ने उन्हें निरुद्ध किया. पुलिस ने डकैत गैंग से पांच हथियार समेत 60 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले का कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. डकैत को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी को लेकर एडीजी क्राइम ने हाल ही में 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

डकैत गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की डीएसटी, क्यूआरटी टीम समेत साइबर सेल विशेष निगरानी रख रही थी. एसपी ने बताया कि शनिवार को धौलपुर पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि लुक्का को साथियों के साथ नियाती के जंगलों में देखा गया है. मुखबिर की सूचना बाड़ी सीओ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डीएसटी, क्यूआरटी, बाड़ी, सदर बसई डांग, सोने का गुर्जा थाना पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर डकैत गैंग को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का एवं उसके सहयोगियों ने पुलिस को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षा में डकैतों की गैंग पर फायरिंग की गई। पुलिस की तरफ से 50 एवं डकैतों की तरफ से करीब 40 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, डकैत रामबृज एवं रामू को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग से पुलिस ने पांच हथियार समेत 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डकैतों के कब्जे से तीन राइफल एवं दो 315 बोर के कट्टा बरामद किए गए हैं। अनुसंधान में और हथियार भी बरामद हो सकते हैं। 1 लाख के इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर धौलपुर समेत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में टोटल 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं। लुक्का पर हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, राज कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने भी 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, रामब्रज एवं डकैत रामू का भारी पुलिस बल के साथ धौलपुर शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत कोतवाली पुलिस थाने से की गई। शहर के प्रमुख बाजारों में होते हुए जुलूस वापस कोतवाली पुलिस थाने पर समाप्त किया गया। डकैत गैंग को देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग से पुलिस पूछताछ कर रही है। डकैत गैंग धौलपुर समेत भरतपुर, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुकी है। एसपी ने दावा किया कि जांच में बड़ी-बड़ी वारदातों के राजफाश हो सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें