Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Devar Bhabhi affair : married woman escaped with 5 year younger devar in alwar rajasthan

रिश्तेदार की शादी में मुलाकात, धीरे-धीरे बढ़ी प्यार की बात; फिर 5 साल छोटे 'देवर' को ले फरार हो गई भाभी

राजस्थान के अलवर जिले में एक विवाहिता और दो बच्चों की मां अपने रिश्ते के देवर के साथ प्यार में पड़कर घर से फरार हो गई। इसका पता चलते ही महिला के भाई ने बहन और उसके प्रेमी को ढूंढकर पकड़ लिया।

Praveen Sharma अलवर। लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 15 July 2024 02:21 PM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में एक विवाहिता और दो बच्चों की मां अपने रिश्ते के देवर के साथ प्यार में पड़कर घर से फरार हो गई। इसका पता चलते ही महिला के भाई ने बहन और उसके प्रेमी को ढूंढकर पकड़ लिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के चलते युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अलवर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने युवक से मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला जिसके साथ भागी थी वह उसकेे पति का मौसेरा भाई है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ईदपुर गांव का है। जहां दो बच्चो की मां खुद से उम्र में 5 वर्ष छोटे प्रेमी के साथ फरार हो गई। विवाहिता और उसके प्रेमी को परिजनों ने एमआईए थाने क्षेत्र में पकड़ लिया। विवाहिता के भाई के द्वारा गोविंदगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने बताया कि विवाहिता के भाई के द्वारा 13 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया था। महिला के परिजन महिला को विभिन्न स्थानों पर ढूंढते हुए अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र पहुंचे जहां पर महिला और प्रेमी एक साथ मिल गए। परिजन प्रेमी युवक और विवाहिता को पकड़कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने रास्ते में तिलवाड़ गांव के पास युवक के साथ बेहरमी से मारपीट कर दी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो गोविंदगढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ ले जाया गया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा मारपीट करने के वाले 7 युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी मुड़िया मौजपुर थाना लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई है।

शादी समारोह के दौरान हुई दोस्ती : पुलिस ने बताया कि विवाहित महिला और युवक कुछ दिन पूर्व नगली गांव में हुई एक शादी में मिले थे। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवक रिश्ते में विवाहिता का मौसेरा देवर लगता है। 13 जुलाई को दोनों एक साथ घर से फरार हो गए थे।

पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रमेश मीणा ने बताया कि सुबह फोन पर सूचना मिली कि 8-10 लोग एक युवक बलवंत सिंह के साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक बलवंत को बचाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया। इस घटना में करीब 7 से 8 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। 

रिपोर्टर   हंसराज

अगला लेखऐप पर पढ़ें