Hindi Newsराजस्थान न्यूज़dead body of a minor student found in well villagers said its rape and murder bjp questions ashok gehlot government Sawai Madhopur

कुएं में छात्रा का शव मिलने पर बवाल, गांव वाले बोले - रेप के बाद हत्या; बीजेपी ने गहलोत से पूछे सवाल

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रा से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजन और ग्रामीण मुआवजा, स्कूल स्टाफ को हटाने, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच सहित 10 सूत्री मांगों को उठाया है।

Nishant Nandan भाषा, सवाई माधोपुरThu, 10 Aug 2023 08:54 PM
share Share

राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का शव बृहस्पतिवार को कुएं में मिला। बौंली वृत्ताधिकारी मीना मीणा ने बताया कि सरकारी स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा आठ अगस्त से लापता थी। उसके पिता ने इसी स्कूल के अध्यापक रामरतन मीणा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ ने घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के जंगलराज में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ लगातार जघन्य अपराधों में वृद्धि हो रही हैं।

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रा से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजन और ग्रामीण मुआवजा, स्कूल स्टाफ को हटाने, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच, आरोपी की गिरफ्तारी सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर स्कूल के खेल मैदान में शव के साथ धरना दे रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अध्यापक रामरतन मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और स्कूल के सभी पुरुष स्टाफ को वहां से हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों की सभी मांगों पर प्रशासन के साथ वार्ता जारी है। उन्होंने पिता की दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), 366 (अपवित्र करने के लिए व्यपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद इसमें धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं को जोड़ा जाएगा।
     
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर लिये हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, भाजपा के नेता राजेन्द्र राठौड़ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया,  ''अशोक गहलोत जी ! प्रदेश में महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा कब मिलेगी?'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा आज सबसे बड़ा सवाल बन गया है। राठौड़ ने कहा कि अभी करौली के नादौती में दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद उसके शव को तेजाब से जलाकर कुंए में फेंकने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के बाद शव को कुएं में फेंकने की यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें