Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dancers called from Haryana in government school of Alwar Rajasthan obscene dance during annual function in front of children

राजस्थान के अलवर में हरियाणा से बुलाए डांसर, बच्चों के सामने स्कूल के एनुअल फंक्शन में अश्लील डांस, विधायक जी थे मुख्य अतिथि

शिक्षा के मंदिर में ही जब अश्लील डांस होने लगे तो बच्चों के भविष्य को लेकर क्या उम्मीद की जा सकती है? ऐसे ही कुछ सवाल उठ रहे हैं राजस्थान के अलवर स्थित बहरोड़ में। बहरोड़ उपखण्ड के मोहम्मदपुर गांव...

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, अलवर।Thu, 17 March 2022 06:20 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा के मंदिर में ही जब अश्लील डांस होने लगे तो बच्चों के भविष्य को लेकर क्या उम्मीद की जा सकती है? ऐसे ही कुछ सवाल उठ रहे हैं राजस्थान के अलवर स्थित बहरोड़ में। बहरोड़ उपखण्ड के मोहम्मदपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कूल के वार्षिक उत्सव पर भीड़ जुटाने के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा हरियाणा के डांसर बुलाई गई थीं। हैरान करने वाली बात यह थी कि कार्यक्रम में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव मुख्य अतिथि थे। स्कूल प्रबंधक के द्वारा हरियाणवी कलाकार बुलाए गए थे, जहां पर बच्चों के सामने अश्लील डांस किया गया।

अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग
अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी ली। गांववालों का कहना है कि अगर शिक्षा के मंदिर में ही अश्लीलता परोसी जाए तो बच्चों का भविष्य कहां जाएगा। सवाल इस बात पर ही उठ रहे हैं कि कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के विभागीय अधिकारियों के सामने यह सब होता रहा और किसी ने सवाल नहीं उठाए।

स्कूल प्रिंसिपल छुट्टी पर गए
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जब इस मामले में पूछा गया वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल छुट्टी पर चले गए और मीडिया का फोन उठाना भी बंद कर दिया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर वार्षिकोत्सव में किसी तरह का अश्लील डांस हुआ है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें