Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Curfew to be held in Rajasthan cities on New Year Night

राजस्थान: नहीं कर पाएंगे हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी, शहरों में रात को रहेगा कर्फ्यू

राजस्‍थान में 31 दिसंबर की रात को सभी प्रमुख कस्‍बों और शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी समारोहों पर रोक लगा दी...

एजेंसी जयपुरWed, 23 Dec 2020 10:39 PM
share Share
Follow Us on

राजस्‍थान में 31 दिसंबर की रात को सभी प्रमुख कस्‍बों और शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी समारोहों पर रोक लगा दी है।

राज्‍य के गृ‍ह विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया। इसके अनुसार, राज्य के सभी शहर जिनकी आबादी एक लाख से अधिक है वहां नववर्ष की पूर्व संध्या को रात आठ बजे से अगले दिन यानी एक जनवरी 2021 की सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।

यही नहीं इन इलाकों में सारे बाजार शाम सात बजे बंद कर दिए जाएंगे। राज्‍य के सभी नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र इस दायरे में आएंगे। इस आदेश में कहा गया है कि सरकार द्वारा पहले ही जारी अधिसूचना के अनुसार राज्‍य में आतिशबाजी करने तथा पटाखे बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले सभी समारोहों या लोगों के इकट्ठा होने को पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें