राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव छात्रों को यूनिवर्सिटी परीक्षा देने की इजाजत नहीं
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है कि यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव छात्रों को...
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है कि यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा. राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय सितंबर के तीसरे सप्ताह से परीक्षा लेना शुरू करेंगे. यूजी-पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी शनिवार को परीक्षा का टाइम टेबल जारी करेगा।
इस बीच यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों से घर पर रहने की अपील की गई हैं. साथ ही कहा गया है कि उनकी परीक्षाएं बाद में करा ली जाएगी. विश्वविद्यालय ने कोविड 19के कारण यूजी-पीजी की शेष परीक्षाओं के आयोजन के लिए अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र बनाए हैं. अब 160 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षाएं कराई जाएगी।
आरयू (राजस्थान यूनिवर्सिटी) से जुड़े कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालना कराने के निदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंस की रिपोर्ट की जांच के बाद ही केन्द्र को परीक्षा कराने की इजाजत होगी. दूसरी ओर विश्वविद्यालयों के छात्रों ने परीक्षाओं के लिए हॉस्टल सुविधा को दोबारा शुरू किए जाने की मांग की है। परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों दूर दराज गांवों और शहरों से जयपुर पहुंचेगे. ऐसे में उनके लिए यहां रूकने-ठहरने और भोजन की व्यवस्था के लिए हॉस्टल सुविधा दी जानी चाहिए।