Hindi Newsराजस्थान न्यूज़cm ashok gehlot target bjp said real fight between congress and ed

राजस्थान में जमकर बरसे CM अशोक गहलोत, बोले- BJP कहीं नहीं, असली मुकाबला ED से

सीएम अशोक गहलोत के बेटे हाल ही में ईडी से समन मिलने के बाद पेश हुए थे. अशोक गहलोत ने इसी मामले को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में बीजेपी है ही नहीं.

Aditi Sharma एएनआई, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 01:23 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा चुनावों में काफी कम वक्त बचा है। 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए सभी पार्टियां जीतोड़ मेहनत कर रही हैं।चुनाव प्रचार के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है और आरोप लगाया है  कि पार्टी ईडी के जरिए चुनाव लड़ रही है। दरअसल हाल ही में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत समन मिलने के बाद ईडी के सामने पेश हुए थे। सीएम अशोक गहलोत ने इसी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

'राजस्थान में बीजेपी कहीं नहीं'

उन्होंने कहा, बीजेपी राजस्थान में कहीं भी नहीं है। यहां जंग कांग्रेस बनाम ईडी की है। ईडी हमारे पीछे है. बगैर किसी केस किसी शिकायत किसी एफआईआर के उन्होंने मेरे बेटे को समन किया। बीजेपी की ओर से झूठी शिकायत की जा रही है।  सरकारें गिराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है।  सीएम गहलोत ने आगे कहा कि  ईडी को विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन इसके बजाय बीजेपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पीछे पड़ी है।

सीएम गहलोत की बीजेपी को खुली चुनौती

अशोक गहलोत ने आगे कहा, अगर ईडी के जरिए सरकार गिराई जाती है तो इसका मतलब कोई लोकतंत्र ही नहीं रहेगा। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ो। हमने पिछले 5 साल में जो काम किया है उस पर हमसे बहस करो। हमारी दी हुई गारंटियों पर हमसे बहस करो। ये लोकतंत्र है. बता दें, सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हाल ही में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें