गहलोत और पायलट के साथ प्रचार में उतरे राहुल, BJP बोली- सिर्फ फोटोशूट है
राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा है। आज जयपुर में भी दोनों नेता राहुल गांधी के साथ नजर आए. हालांकि बीजेपी की राय कुछ और है।
राजस्थान में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर सचिन पायलट के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद अशोक गहलोत आज फिर एक बार पायलट के साथ नजर आए। इस बार उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी थे। गुरुवार को तीनों को जयपुर में एक साथ देखा गया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, हम न सिर्फ साथ नजर आ रहे हैं बल्कि एकजुट भी हैं। हम साथ रहेंगे और कांग्रेस यहां चुनाव जीतेगी।
वहीं बीजेपी का मानना है कि ये सिर्फ फोटोशूट है, इसके अलावा कुभ भी नहीं। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये सिर्फ एक फोटो शूट है। राहुल गांधी को भी पता है कि यहां कुछ नहीं होने वाला इसलिए वो केवल फोटोशूट के लिए यहां आए हैं और इसके बाद वापस जा रहे हैं।
बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने वाला है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है। राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है। लेकिन इसके बावजूद दोनों ही पार्टियां जनता का दिल जीतने की हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है।
गहलोत ने शेयर की थी तस्वीर
बुधवार को सीएम गहलोत ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था एक साथ जीत रहे हैं फिर से। इस तस्वीर में अन्य नेताओं के साथ सचिन पायलट भी मौजूद थे और कुछ बात करते नजर आ रहे थे। यह वही पायलट हैं जिनका अशोक गहलोत के साथ विवाद इस कदर बढ़ गया था कि पायलट को पूरी तरह किनारे कर दिया गया था। यहां तक की सीएम गहलोत ने उन्हें 'निकम्मा' और 'गद्दार' तक कह दिया था। ऐसे में अब कांग्रेस गहलोत और पायलट को एक साथ दिखाने की कोशिश को छवि बदलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।