Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Cash worth Rs 3 crore recovered from car in Sirohi two youths from Gujarat arrested

सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात के दो युवक अरेस्ट; पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने एक कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद की है। पुलिस ने 2 आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 24 Sep 2023 08:30 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने एक कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद की है। पुलिस ने 2 आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई नगदी हवाला की बताई जा रही है। थानाधिकारी सुरेश चौधरी के मुताबिक पकड़ी गई राशि  धारा 102 के तहत जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों को पुलिस पूछतातछ कर रही है।  आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राजस्थान-गुजरात सीमा पर चौकसी बरती जा रही है और नाकेबंदी की जा रही है।

चालक ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

सिरोही से गुजरात जा रही एक कार को रुकवाया गया था। चालक से सवाल जवाब किए। कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मामला संदिग्ध लगा। कार की तलाशी ली गई। एक विशेष बाक्स बना हुआ था। जिसे खोला गया तो बड़ी संख्या में नगदी बरामद की गई। नकदी गिनने के लिए मौके पर मशीन बुलाई गई। नकदी को जब्त कर लिया गया है।  पुलिस ने नरेश कुमार पुत्र अमृत भाई निवासी सांतलपुर और अजीत सिंह पुत्र भूपत सिंह निवासी कंबोई जिला पाटन  को गिरफ्तार किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें