Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BSF Recovers Suspected Narcotics Dropped by Drone

BSF ने राजस्थान में मार गिराया पाकिस्तानी सीमा के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, जानिए क्यों आया था यहां?

पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए की लगातार मादक पदार्थों की तस्करी कोशिशों के बीच BSF ने गुरुवार को 1.7 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ बरामद किए। यह बरामदगी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुई।

Admin दिनेश बोथरा, जोधपुरThu, 4 April 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के श्रीगंगानर में पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास BSF(सीमा सुरक्षा बल) ने गुरुवार को अनाधिकृत रूप से मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया और इसके माध्यम से भेजे गए मादक पदार्थों के दो पैकेट बरामद किए। यह घटना रायसिंहनगर इलाके में हुई। 

इस बारे में जानकारी देते हुए BSF राजस्थान फ्रंटियर के एक प्रवक्ता ने बताया, रायसिंहनगर एरिया में पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी में तैनात सैनिकों को एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। इसके बाद BSF जवानों को वहां संदिग्ध नशीले पदार्थ से भरे 1.7 किलोग्राम वजन वाले दो पैकेट मिले, जिन्हें उसी ड्रोन ने गिराया था। इसके बाद आगे की कार्रवाई और तस्करी नेटवर्क की विस्तृत जांच के लिए संदिग्ध ड्रग्स से भरे उन दोनों पैकेट्स को जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया।

पिछले साल मार गिराए थे 11 पाकिस्तानी ड्रोन

BSF अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि BSF राजस्थान फ्रंटियर ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पिछले साल 11 पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया था। इस दौरान कुल 74.019 किलोग्राम हेरोइन और 115.9 किलोग्राम पपी हस्क (डोडा चूरा) जब्त हुआ था। वहीं इस साल 12 मार्च को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर BSF जवानों ने श्रीगंगानगर में स्थित भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास स्थित खेतों से हेरोइन से भरे छह पैकेट्स बरामद किए थे, जिनका वजन करीब 3.49 किलोग्राम था और इंटरनेशनल मार्केट में जिसकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपए थी। इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में BSF ने करीब 560 ग्राम हेरोइन से भरा  एक और पैकेट भी बरामद किया था, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें