Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Brought the girl away for marriage everything was looted from hotel

शादी के लिए युवती को भगाकर लाया, होटल में सोता छोड़ सबकुछ लूट हुआ फरार

अंशुल गत 14 अक्टूबर को श्वेता को उदयपुर लेकर आया। दोनों एक कमरे में ठहरे। दूसरे दिन वो सुबह उठी तो अंशुल कमरे से गायब था। पर्स, मोबाइल, डेबिट कार्ड व कार की चाबी भी नहीं थी।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, उदयपुर।Wed, 19 Oct 2022 12:03 PM
share Share
Follow Us on

उदयपुर में शादी के बहाने युवती को भगाकर लाया युवक पैसे और उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह युवक होटल में युवती को सोता ही छोड़कर भागा। मालूम पड़ने पर युवती ने युवक के खिलाफ मोबाइल, पर्स और कार लेकर फरार होने व बैंक खाते से लाखों रुपये निकालने का मामला दर्ज करवाया है। यह मामला उदयपुर शहर में अंबामाता थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार बड़ौदा गुजरात की रहने वाले श्वेता माहेश्वरी ने द ऑइकॉन गुड़गांव के रहने वाले अंशुल जैन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि उसका अंशुल के साथ परिचय होने के बाद बातचीत और दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। आरोपी ने श्वेता के साथ शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों की सहमति हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद अंशुल गत 14 अक्टूबर को श्वेता को उदयपुर लेकर आया। दोनों एक कमरे में ठहरे। दूसरे दिन वो सुबह उठी तो अंशुल कमरे से गायब था। पर्स, मोबाइल, डेबिट कार्ड व कार की चाबी भी नहीं थी। होटल की पार्किंग में जाकर देखा तो कार भी नहीं थी। गार्ड ने बताया कि अंशुल सुबह आठ बजे ही कार लेकर निकल गया। फोन किया तो मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। इस पर उसने परिजनों को बताया। अकाउंट चेक करवाया तो उसमें से एक लाख 34 हजार 500 रुपये गायब थे। इसके बाद श्वेता ने अंबामाता थाने में अशुंल के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें