Hindi Newsराजस्थान न्यूज़boy kidnapped girl took her to forest then lit fire and forcefully took seven rounds rajasthan jaisalmer video viral

लड़की को अगवा कर जबरन आग के सामने लिए 7 फेरे, मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार; 4 की तलाश जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, 'सांखला गांव निवासी युवती की सगाई आरोपी के साथ तय हो गई थी लेकिन बाद में युवती के परिजनों के मना करने पर उसने जबरदस्ती उसके साथ कथित फेरे लिये।'

Nishant Nandan भाषा, जैसलमेरWed, 7 June 2023 06:45 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर जिले में 23 वर्षीय एक युवती का अपहरण कर उसके साथ कथित फेरे लेने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। नाचना के सर्किल ऑफिसर (अतिरिक्‍त कार्यभार) कैलाश विश्नोई ने बताया कि घटना एक जून की है। इस संबंध में युवती के परिजनों की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह (29) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शेष अन्य चार आरोपियों की तलाश के लिये टीम गठित कर दी गई हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, 'सांखला गांव निवासी युवती की सगाई आरोपी के साथ तय हो गई थी लेकिन बाद में युवती के परिजनों के मना करने पर उसने जबरदस्ती उसके साथ कथित फेरे लिये।' उन्होंने बताया, ''पुलिस ने आरोपी युवक को एक जून की शाम को पकड़ लिया व युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। इस संबंध में युवती के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। गठित पुलिस टीमें शेष आरोपियों की तलाश कर रही हैं।''

उल्‍लेखनीय है कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार से मामले पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। मालीवाल ने ट्वीट में कहा, ''मीडिया द्वारा ये वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली। ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है। (मुख्यमंत्री)अशोक गहलोत जी मामले की जांच कर कार्यवाही करें। इसी तरह राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें