नासिर-जुनैद हत्याकांड: मोनू मानेसर समेत 8 आरोपियों की तलाश, पुलिस ने इनाम घोषित किया
भरतपुर पुलिस की 5 टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इन लोगों के ठिकानों पर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में विगत 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में जली लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी रिंकू सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। रिंकू सैनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर पुलिस ने रिंकू सैनी के अलावा 8 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें गठित कर हरियाणा की पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने सभी फरार आठ आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस इनाम की राशि को ज्यादा बढ़ाने के लिए भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को प्रस्ताव भेजा गया है।
दरअसल बीते 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि जुनैद और नासिर नामक दो व्यक्ति गायब हैं। उसके बाद मामला दर्ज किया गया था। उसके अगले दिन जली हुई दो कंकाल एक जली हुई गाड़ी के अंदर से मिली थी। हरियाणा के भिवानी जिले में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। क्राइम ब्रांच और पुलिस द्वारा टीम गठित ने जाँच कर इस मामले में नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था। जिसकी पूछताछ के बाद कॉल डेटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। गिरफ्तार रिंकू सैनी ने कई लोगों के नाम भी बताए थे, जो इस घटनाक्रम में शामिल थे। अब इसी पूछताछ के आधार पर फरार लोगों की तलाश जारी है और इसमें हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है।
भरतपुर पुलिस की 5 टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इन लोगों के ठिकानों पर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकेगी और उसके बाद जो भी लोग इस घटनाक्रम में शामिल हैं उनके बारे में भी पता चल पाएगा। मोनू मानेसर का नाम एफआईआर में दर्ज है और उसके खिलाफ जांच के जरिये साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं। फिलहाल मोनू मानेसर पुलिस के लिए वांछित है क्योंकि उससे पुलिस को पूछताछ करनी है।
इन सभी की तस्वीर की गई थी जारी...
भिवानी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जिन बदमाशों के फोटो जारी किये थे उनमें अनिल निवासी नूह हरियाणा, श्रीकांत निवासी नूह हरियाणा, कालू निवासी कैथल हरियाणा, किशोर निवासी करनाल हरियाणा, मोनू निवासी भिवानी हरियाणा, विकास निवासी जींद हरियाणा, शशिकांत निवासी करनाल हरियाणा, गोगी निवासी भिवानी हरियाणा शामिल है। इनकी तलाश के लिए भरतपुर पुलिस की 5 टीम लगी हुई हैं।
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का...
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भिवानी हत्याकांड में गिरफ्तार रिंकू सैनी के अलावा आठ अन्य आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी। ये सभी आठ आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल इन फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने आठों आरोपियों पर 5 - 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस इनाम राशि को ज्यादा बढ़ाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।