Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Auction of daughters in Rajasthan bjp leader Sambit Patra attacks on ashok gehlot congress government

राजस्थान में बेटियों की खुलेआम हो रही नीलामी, संबित पात्रा ने रिपोर्ट शेयर कर कांग्रेस को घेरा

इस मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी का नारा तो है, 'लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' का, लेकिन हकीकत राजस्थान में देखें, जहां बहन बेटियों की खुलेआम नीलामी चल रही है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 27 Oct 2022 12:32 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। संबित पात्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि राजस्थान में बेटियों की खुलेआम नीलामी चल रही है। इस मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी का नारा तो है, 'लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' का, लेकिन हकीकत राजस्थान में देखें, जहां बहन बेटियों की खुलेआम नीलामी चल रही है। कांग्रेस के कुशासन से तंग आकर अब राजस्थान की बेटियां कह रही हैं; 'लड़की हूँ बच सकती हूं, तभी तो राजस्थान में रह सकती हूं।'

दरअसल संबित पात्रा ने 'दैनिक भास्कर' की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमे बताया गया है कि राजधानी जयपुर स करीब 340 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा के एक गांव पंडेर में लड़कियों की खरीद-बिक्री चल रही है। इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां की कई बस्तियों में रहने वाली गरीब लड़कियों को दलाल स्टांप पेपर पर खरीदते और बेचते हैं। इस रिपोर्ट में कुछ पीड़ित लड़कियों से बातचीत का दावा किया गया है। 

बातचीत में आपबीती सुनाते हुए एक लड़की ने बताया कि जब वो 21 साल की थी तब उसे बंधक बनाया गया था। इस दौरान जब उसने एक बार भागने की कोशिश की थी तब उसके साथ तब तक गैंगरेप किया गया जब तक वो बेहोश ना हो गई। बताया गया है कि इन बस्तियों में जब कभी दो पक्षों के बीच विवाद होता है तो लोग इसे सुलझाने के लिए पुलिस के पास नहीं जाते बल्कि जातीय पंचायत बुलाई जाती है। इसी पंचायत में लड़कियों को खरीद-बिक्री स्टांप पेपर के जरिए होती है। 

एक अन्य लड़की ने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि उसके पिता पर जातीय पंचायत की वह से करीब 15 लाख रुपये का कर्ज था। लेकिन कर्ज उतारने के चक्कर में पहले उसकी बुआ बिकी और फिर एक-एक कर उसकी तीन बहनें भी बिक गईं। कर्ज फिर भी नहीं उतरा तो 12 साल की उम्र में इस लड़की को भी बेच दिया गया। लड़की के मुताबिक उसे 8 लाख रुपये में 15 साल के लिए बेचा गया था। इस रिपोर्ट में कई अन्य लड़कियों के हवाले से बताया गया है कि कई बार उन्हें खरीदा-बेचा जाता है और उनके साथ गलत काम किया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें