Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Attacked by angry mob Rajasthan Shops and vehicles burnt in Chittorgarh police deployed

मारपीट के से गुस्साई भीड़ का हमला; चित्तौड़गढ़ में जलाई गईं दुकानें और गाड़ियां, पुलिस तैनात

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के सिंहपुर में आपसी मारपीट में दो युवक घायल हो गए वहीं गुस्साए लोगों ने दुकानों और गाड़ियों में आगजनी कर दी। इसमें मारपीट के आरोपी की एक दुकान समेत तीन दुकानें जल गई हैं।

Mohammad Azam भाषा, चित्तौड़गढ़Thu, 5 Oct 2023 06:14 AM
share Share

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के सिंहपुर में आपसी मारपीट में दो युवक घायल हो गए वहीं गुस्साए लोगों ने दुकानों और गाड़ियों में आगजनी कर दी। मिली जानकारी अनुसार, बीती रात सिंहपुर में नाली निर्माण के दौरान एजाज नामक व्यक्ति के घर के बाहर भरे पानी को निकालने की बात पर ठेकेदार राजेश उर्फ राजू आचार्य और एजाज के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि एजाज और उसके परिवार वालों ने लाठियों से हमला कर दिया जिसमें सिर फटने से राजू और एक अन्य घायल हो गए जिन्हें लोगों ने चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि स्थिति सामान्य बनी हुई है। हालांकि, इलाके में पुलिस फोर्स अब भी तैनात है।

राजेश पर हुए हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। दोनों ओर से पथराव भी किया गया। सूचना मिलते ही कपासन वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को लाठियां फटकारकर तितर बितर कर दिया। रात को ही पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला और भीड़ को भगाने में सफल रही।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर रात को ही ठेकेदार की ओर से एजाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि एजाज की ओर से आगजनी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुस्साई भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां दिखानी पड़ीं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। 

जलकर खाक हुईं तीन दुकानें
इस मामले में एजाज और राजेश के बीच मारपीट के बाद राजेश घायल हो गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वहां एजाज की एक दुकान समेत तीन दुकानें आग के हवाले कर दी गईं। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख