Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Around 11 percent candidates fail to appear for REET Level 2

बारिश बनी 'खलनायक', 11% कैंडिडेट्स REET लेवल-2 की परीक्षा में नहीं हो पाए शामिल

आरबीएसई द्वारा आयोजित REET में कुल 89. 20% उम्मीदवारों ने दूसरी, तीसरी और चौथी शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा दी। वहीं पहली शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के लेवल-1 के लिए 79. 23% उम्मीदवार उपस्थित हुए।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, जयपुर।Mon, 25 July 2022 08:53 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा आयोजित राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) में रविवार को कुल 89. 20% उम्मीदवारों ने दूसरी, तीसरी और चौथी शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा दी। वहीं पहली शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के लेवल-1 के लिए 79. 23% उम्मीदवार उपस्थित हुए।

रीट के दूसरे दिन तीसरी शिफ्ट में 93.62% छात्र और चौथी शिफ्ट में 85.58% छात्र उपस्थित रहे। भारी बारिश और जलजमाव के कारण बाधित हुए यातायात के कारण शनिवार को कई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए थे। इस बीच रविवार को कुछ जिलों में मध्य प्रदेश के क्षेत्रों से आने वाले कैंडिडेट देरी से पहुंचे, क्योंकि उनकी ट्रेनें देरी से पहुंची थीं।

कोटा में शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
रीट के मुख्य समन्वयक लक्ष्मी नारायण और रीट की समन्वयक मेघना चौधरी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि राज्य भर में दोनों दिन परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। राजस्थान के कोटा में जोरदार बरसात होने से परीक्षार्थियों को कुछ परेशानियां उठानी पड़ीं व इक्का-दुक्का परीक्षा केन्द्रों में बरसात का पानी भी घुसा लेकिन कहीं भी परीक्षा में व्यवधान पैदा नहीं हुआ। कोटा में दूसरे दिन रविवार को दो पारियों में 43 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जो शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

कई छात्रों की परीक्षा छूटी
प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के चलते तेज बारिश के दौर के कारण कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित भी होना पड़ा लेकिन सुरक्षा कारणों से सख्त नियमों को पहले ही अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दिया गया जिसमें दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की हिदायत दी गई थी। अजमेर में भी परीक्षा निर्विघ्न शांतिपूर्ण संपन्न हुई। संभागीय आयुक्त मेहरा, जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने अभय कमांड सेंटर में बैठकर जहां पूरी परीक्षा व्यवस्था को परखा वहीं बोर्ड के रीट कार्यालय पर प्रशासक एल.एन. मंत्री व सचिव मेघना चौधरी ने निगरानी बनाए रखी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें