Hindi Newsराजस्थान न्यूज़another NEET aspirant commits suicide in Rajasthan sikar district Kota

तीन दिन में दूसरी मौत, राजस्थान में NEET की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगा ली फांसी

इस घटना के बाद स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी न आगे बताया जब नितिन फौजदार के रूममेट को पता चला कि उनका कमरे अंदर से लॉक था तब उन्होंने कमरे की खिड़की खोल कर अंदर झांकने का प्रयास किया था।

Nishant Nandan पीटीआई, सीकरSun, 8 Oct 2023 02:22 PM
share Share

राजस्थान में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब यहां National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) की तैयारी कर रहे 18 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। सीकर जिले में इस छात्र ने अपने हॉस्टल के पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है कि छात्र ने शनिवार को आत्महत्या की है।

उद्योग नगर पुलिस स्टेशन के SHO सुरेंद्र डेगरा ने कहा कि मृतक छात्र का नाम नितिन फौजदार बताया गया है। नितिन भरतपुर जिले के नदबई शहर का रहने वाला है। वो NEET की तैयारी करने के लिए जून के महीने में सीकर आया था। वो एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहा था और शनिवार को कोचिंग नहीं गया था। पुलिस अधिकारी न आगे बताया जब नितिन फौजदार के रूममेट को पता चला कि उनका कमरे अंदर से लॉक था तब उन्होंने कमरे की खिड़की खोल कर अंदर झांकने का प्रयास किया था। उन्होंने देखा कि नितिन का शव कमरे में पंखे से झूल रहा था। 

सीकर में बीते दिनों के अंदर छात्र के आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 5 सितंबर को NEET की तैयारी कर रहे 16 साल के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया था। कौशल मीणा नाम के इस छात्र ने भी अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली थी।

बता दें कि राजस्थान में कोचिंग में पढ़ाई करने वाले छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओ में बढ़ोती हुई है। कोटा में इस साल अभी तक 23 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। कोटा को देश का कोचिंग हब कहा जाता है और वहां मौतों का यह आकंड़ा इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल इस समय तक 15 छात्रों ने खुदकुशी की थी। बता दें कि कोटा में हर साल Joint Entrance Exam (JEE) तथा NEET की तैयारी के लिए हर साल 1 लाख से ज्यादा छात्र पहुंचते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें